{"_id":"697b9bfbdb1316bbed043c11","slug":"six-months-ago-the-administration-had-run-a-bulldozer-and-the-drains-and-tracks-were-again-encroached-upon-sonbhadra-news-c-194-1-son1003-141139-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: छह महीने पहले प्रशासन ने चलाया था बुलडोजर, नाली और पटरियों पर फिर हो गया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: छह महीने पहले प्रशासन ने चलाया था बुलडोजर, नाली और पटरियों पर फिर हो गया कब्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
बाजार में अतिक्रमणकारी बेखौफ हो गए हैं। नगर प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के बाद एक बार फिर नाली और पटरियों पर कब्जा कर लिया गया है। इससे बाजार में आने वाले ग्राहकों और राहगीरों को काफी परेशानी होती है। पड़ोसी दुकानदार भी अतिक्रमण से आजिज आ चुके हैं। साथ ही दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। करीब छह महीने पहले नगर प्रशासन ने नायब तहसीलदार के नेतृत्व में अनपरा बाजार के नाली और पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर चलवाकर हटवाया था। बाजार की सड़कों की चौड़ी कराई थी। त्योहारों की आड़ में दुकानदारों ने एक बार फिर नाली और पटरियों पर गुमटी-सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है।
इससे दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़ी करने में काफी परेशानी होती है। पटरियों पर जगह नही होने के कारण ग्राहक भी सड़कों पर ही दो व चार पहिया वाहन खड़ी कर दुकान में सामान लेने चले जाते हैं। इस वजह से बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पंचायत ने सभी दुकानों पर लाल निशान लगाकर उसके अंदर ही सामान को रखने का सख्त निर्देश दिया था। लेकिन दुकानदार नगर प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर नाली और पटरियों पर अतिक्रमण कर सड़क तक दुकान का सामान रख रहें हैं।
महावीर चौक पर जिन गुमटियों को नगर प्रशासन की टीम ने हटवाया था, वो गुमटी भी दोबारा पुल पर अतिक्रमण कर रख लिए गए हैं। इस कारण बाजार में घुसने वाला रास्ता संकरा हो गया है। सड़क तक दुकान लगाने वाले पड़ोसी दुकानदार भी इससे परेशान हो गए हैं। सड़क तक अतिक्रमण से उनकी दुकानें छिप गई है। इस कारण पड़ोसियों से प्रतिदिन कहासुनी होती है।
बाजार में दुकानदारों को नाली के अंदर ही दुकान का सामान रखने के निर्देश दिए गए थे। मौके पर टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
- अपर्णा मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा।
Trending Videos
इससे दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को वाहन खड़ी करने में काफी परेशानी होती है। पटरियों पर जगह नही होने के कारण ग्राहक भी सड़कों पर ही दो व चार पहिया वाहन खड़ी कर दुकान में सामान लेने चले जाते हैं। इस वजह से बाजार में दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। नगर पंचायत ने सभी दुकानों पर लाल निशान लगाकर उसके अंदर ही सामान को रखने का सख्त निर्देश दिया था। लेकिन दुकानदार नगर प्रशासन के निर्देशों को दरकिनार कर नाली और पटरियों पर अतिक्रमण कर सड़क तक दुकान का सामान रख रहें हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
महावीर चौक पर जिन गुमटियों को नगर प्रशासन की टीम ने हटवाया था, वो गुमटी भी दोबारा पुल पर अतिक्रमण कर रख लिए गए हैं। इस कारण बाजार में घुसने वाला रास्ता संकरा हो गया है। सड़क तक दुकान लगाने वाले पड़ोसी दुकानदार भी इससे परेशान हो गए हैं। सड़क तक अतिक्रमण से उनकी दुकानें छिप गई है। इस कारण पड़ोसियों से प्रतिदिन कहासुनी होती है।
बाजार में दुकानदारों को नाली के अंदर ही दुकान का सामान रखने के निर्देश दिए गए थे। मौके पर टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
- अपर्णा मिश्रा, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा।
