{"_id":"68f72e5f61dd36129b013f6e","slug":"mourning-on-festival-two-people-died-after-being-hit-by-train-in-sonbhadra-son-and-father-lost-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"त्योहार पर मातम: ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत, यूपी के इस जिले में हादसे; किसी का बेटा गया तो किसी के पिता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
त्योहार पर मातम: ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत, यूपी के इस जिले में हादसे; किसी का बेटा गया तो किसी के पिता
अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Tue, 21 Oct 2025 12:25 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दो हादसों में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। दोनों हादसे ट्रेन से हुए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। त्योहार के दिन अपनों की लाश देखकर परिजन फफक पड़े।

माैत की सूचना पाकर माैके पर पहुंचे लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में सोमवार को जब लोग दीपावली मनाने में व्यस्त थे, तभी हादसों से दो परिवारों में मातम छा गया। अलग-अलग क्षेत्रों में ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध समेत दो लोगों की मौत हो गई।

Trending Videos
विंढमगंज थाना क्षेत्र में उस समय मातम छा गया जब एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि यह हादसा देर रात हुआ, जब आसपास के लोग त्योहार मनाने में व्यस्त थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिम दिशा में पोल संख्या 56/21 और 57/21 के बीच एक युवक का शव ट्रैक पर पड़ा मिला। मृतक की पहचान सिकंदर वियार (25 वर्ष) निवासी सलैयाडिह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि दीपावली के अवसर पर सभी लोग घर में पूजा-पाठ और दीप जलाने में लगे थे, तभी देर रात करीब दो बजे सिकंदर किसी कारणवश घर से बाहर निकल गया।
परिजनों में मचा कोहराम

माैके पर माैजूद पुलिस और भीड़।
- फोटो : अमर उजाला
उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक सिंह और थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी घटना में दुद्धी थाना क्षेत्र के दिघुल ग्राम निवासी रामप्रसाद (70) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रामप्रसाद सोमवार को रोज की तरह गाय चराने घर से निकले थे, तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
दूसरी घटना में दुद्धी थाना क्षेत्र के दिघुल ग्राम निवासी रामप्रसाद (70) की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रामप्रसाद सोमवार को रोज की तरह गाय चराने घर से निकले थे, तभी किसी ट्रेन की चपेट में आने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर दुद्धी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।