चाचा ने काट दी भतीजे की गर्दन: झाड़-फूंक या बदले की आग; जीत को बेटे की मौत का जिम्मेवार मानता था छट्ठू
Sonbhadra News: घटना की जानकारी मिलने पर सीओ राजेश राय भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुराने विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

विस्तार
यूपी के सोनभद्र स्थित दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के नगवां गांव में रविवार की रात पुराने विवाद में धारदार हथियार से वार कर जीत सिंह खरवार (21) की हत्या कर दी गई। आरोपी चाचा मौके से फरार हो गया। घटना के पीछे बेटे की मौत की टीस को बताया जा रहा है। करीब साल भर पहले सड़क हादसे में हुई बेटे की मौत का बदला लेने के बाद हत्यारोपी मौका तलाश रहा था। पुलिस छानबीन में जुट गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

गर्दन पर किए कई वार
नगवां गांव निवासी पच्चू सिंह का बेटा जीत सिंह (21) रविवार की शाम घर के बाहर बैठा हुआ था। बताते हैं कि इसी दौरान चाचा छट्ठू वहां पहुंचा और पीछे से उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गर्दन के पास कई वार से युवक लहूलुहान होकर गिर पड़ा। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
सड़क हादसे का शिकार हो गया था बेटा
घटना की सूचना पर दुद्धी कोतवाली पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। परिजनों के मुताबिक करीब एक साल पहले जीत सिंह ने बड़े भाई अजीत सिंह के शादी की सालगिरह पर म्योरपुर क्षेत्र से कुछ नर्तकियों को बुलाया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उसने चाचा छट्ठू सिंह के बेटे दिनेश को उन्हें छोड़ने के लिए बाइक से भेजा था। लौटते समय रास्ते में लीलासी के पास दिनेश सड़क हादसे का शिकार हो गया। बेटे की मौत की टीस पिता के मन में बनी थी। वह घटना के लिए भतीजे जीत सिंह को जिम्मेदार मानता था। कई बार उसने इसे जाहिर करते हुए धमकी भी दी थी।
घटना के पीछे झाड़-फूंक
बताते हैं कि इसी टीस में उसने वारदात को अंजाम दिया। घटना के पीछे झाड़-फूंक को भी कारण बताया जा रहा है। सीओ राजेश राय भी मौके पर पहुंचे। कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पुराने विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश में टीमों को लगाया गया है।