{"_id":"68f3e2228f1bfa0a3404f567","slug":"accused-of-grabbing-three-big-colleges-by-showing-mother-alive-case-filed-on-court-order-sonbhadra-news-c-194-1-son1018-136166-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: मां को जिंदा दिखाकर तीन बड़े काॅलेज हथियाने का आरोप, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: मां को जिंदा दिखाकर तीन बड़े काॅलेज हथियाने का आरोप, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा
विज्ञापन

विज्ञापन
पिपरी थाना क्षेत्र में संचालित महाविद्यालय सहित तीन प्रतिष्ठित कालेजों को लेकर विवाद गहरा गया है। बड़े भाई ने छोटे भाई पर पर मृत मां को जिंदा दिखाकर और उनके फर्जी हस्ताक्षर के जरिए सोनभद्र-वाराणसी स्थित तीन कॉलेजों को हथियाने का आरोप लगाया है।
मामले में न्यायालय के आदेश पर पिपरी थाने में धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। रिहंद काॅलोनी तुर्रा निवासी यशवंत सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी मां वनस्थली समिति की अध्यक्ष थीं।
इसके जरिए रेणुकूट स्थित बाबूराम सिंह महाविद्यालय खाड़पाथर कॉलेज, सोनवर्षा इंटर कालेज और बाबा बिंदेश्वरी सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी सिंदौरा रोड वाराणसी संचालित किए जाते हैं। बाबू राम सिंह महाविद्यालय का वह स्वयं प्रबंधक थे।
मां अध्यक्ष थीं। छोटा भाई बलवंत सिंह सोनबरसा इंटर कालेज और बाबा बिंदेश्वरी सिंह इंस्टीट्यूट का प्रबंधक था। मां राधिका सिंह का 26 नवंबर 2009 को निधन हो गया।
आरोप है कि इसके बाद भी बलवंत सिंह ने उन्हें वर्ष 2020 तक जिंदा दर्शाए रखा और उनके तथा कई सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर वनस्थली समिति का भी स्वयं को प्रबंधक/संचालक घोषित कर लिया और इसके जरिए उपरोक्त तीनों शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिए।
आय-व्यय में भारी हेरा-फेरी और एतराज पर अगस्त 2025 में घर पहुंचकर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक पिपरी सत्येंद्र राय के मुताबिक बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Trending Videos
मामले में न्यायालय के आदेश पर पिपरी थाने में धोखाधड़ी से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। रिहंद काॅलोनी तुर्रा निवासी यशवंत सिंह ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि उनकी मां वनस्थली समिति की अध्यक्ष थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके जरिए रेणुकूट स्थित बाबूराम सिंह महाविद्यालय खाड़पाथर कॉलेज, सोनवर्षा इंटर कालेज और बाबा बिंदेश्वरी सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी सिंदौरा रोड वाराणसी संचालित किए जाते हैं। बाबू राम सिंह महाविद्यालय का वह स्वयं प्रबंधक थे।
मां अध्यक्ष थीं। छोटा भाई बलवंत सिंह सोनबरसा इंटर कालेज और बाबा बिंदेश्वरी सिंह इंस्टीट्यूट का प्रबंधक था। मां राधिका सिंह का 26 नवंबर 2009 को निधन हो गया।
आरोप है कि इसके बाद भी बलवंत सिंह ने उन्हें वर्ष 2020 तक जिंदा दर्शाए रखा और उनके तथा कई सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर कर वनस्थली समिति का भी स्वयं को प्रबंधक/संचालक घोषित कर लिया और इसके जरिए उपरोक्त तीनों शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिए।
आय-व्यय में भारी हेरा-फेरी और एतराज पर अगस्त 2025 में घर पहुंचकर धमकी दिए जाने का आरोप लगाया गया है। प्रभारी निरीक्षक पिपरी सत्येंद्र राय के मुताबिक बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।