{"_id":"696d46975e011649aa09c449","slug":"the-condition-of-the-highways-approach-road-deteriorated-due-to-overloaded-ash-laden-vehicles-sonbhadra-news-c-194-1-son1003-140624-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonebhadra News: ओवरलोड राख लदे वाहनों के कारण हाईवे के संपर्क मार्ग की बिगड़ी सूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonebhadra News: ओवरलोड राख लदे वाहनों के कारण हाईवे के संपर्क मार्ग की बिगड़ी सूरत
विज्ञापन
विज्ञापन
रणहोर ग्राम सभा को हाईवे से जोड़ने वाली संपर्क मार्ग की मरम्मत नही होने के कारण गिट्टियां उखड़ रही हैं।
बिखरी गिट्टियां और गड्ढों के कारण ग्रामीण आए दिन गिरकर दुर्घटना में घायल हो रहें हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत नही कराई जा रही है।
औड़ी-सिंगरौली हाइवे से रणहोर ग्राम सभा के कोदरा टोला यानी मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली 12 किमी सड़क का निर्माण चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 7.37 करोड़ की लागत से कराया गया था।
निर्माण के साथ ही ठेकेदार को मरम्मत की भी जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन करीब एक वर्ष से ठेकेदार की ओर से सड़क की मरम्मत नही कराई जा रही है। इस बीच ओवरलोड राख परिवहन भी जोरों पर हुआ, जिससे सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गईं। पुल में दरारें आ गईं।
ग्रामीणों की शिकायतों के बाद बड़े गड्ढों को तो भर दिया गया, लेकिन अन्य सड़क को छोड़ दिया गया। अब स्थिति यह है कि सड़क की गिट्टी बजड़ी की तरह उखड़ रही है और सड़कों पर गिट्टी फैली हुई है।
इस कारण आए दिन दो पहिया वाहन गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जा रहें हैं। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस और थाना दिवस पर ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाते हुए सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत नही हुई।
Trending Videos
बिखरी गिट्टियां और गड्ढों के कारण ग्रामीण आए दिन गिरकर दुर्घटना में घायल हो रहें हैं। ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत नही कराई जा रही है।
औड़ी-सिंगरौली हाइवे से रणहोर ग्राम सभा के कोदरा टोला यानी मिर्चाधुरी रेलवे स्टेशन तक जाने वाली 12 किमी सड़क का निर्माण चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 7.37 करोड़ की लागत से कराया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
निर्माण के साथ ही ठेकेदार को मरम्मत की भी जिम्मेदारी दी गई थी। लेकिन करीब एक वर्ष से ठेकेदार की ओर से सड़क की मरम्मत नही कराई जा रही है। इस बीच ओवरलोड राख परिवहन भी जोरों पर हुआ, जिससे सड़कें गड्ढे में तब्दील हो गईं। पुल में दरारें आ गईं।
ग्रामीणों की शिकायतों के बाद बड़े गड्ढों को तो भर दिया गया, लेकिन अन्य सड़क को छोड़ दिया गया। अब स्थिति यह है कि सड़क की गिट्टी बजड़ी की तरह उखड़ रही है और सड़कों पर गिट्टी फैली हुई है।
इस कारण आए दिन दो पहिया वाहन गिरकर दुर्घटना का शिकार हो जा रहें हैं। ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय पुलिस और थाना दिवस पर ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाते हुए सड़क मरम्मत की मांग की, लेकिन अभी तक सड़क मरम्मत नही हुई।
