सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Sonebhadra News ›   Thief tricked police by claiming cutter was pistol jumped from roof to escape surrounded in chandauli

UP: कटर को तमंचा बता पुलिस को छकाता रहा चोर, घिरने पर छत से कूदकर भागा, हाइवे पर पकड़ाया; चोरी के सामान बरामद

अमर उजाला नेटवर्क, सोनभद्र। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sat, 27 Dec 2025 10:06 PM IST
सार

UP Crime: चोरी के बाद चोर के भागने की सूचना पाकर पुलिस लोगों के बताए रास्ते पर उसका पीछा करने लगी। हाइवे पर स्कूटी से भाग रहे चोर को पकड़ लिया गया। घायलावस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उसके पास से चोरी के सामान बरामद हुए हैं।

विज्ञापन
Thief tricked police by claiming cutter was pistol jumped from roof to escape surrounded in chandauli
चोरी के बाद टूटी आलमारी को दिखाता भुक्तभोगी। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Sonbhadra News: सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपई महाल में शुक्रवार की आधी रात के बाद घुसे चोर ने जेवरात पर हाथ साफ करने के बाद घिरने पर बाशिंदों और पुलिस को जमकर छकाया। छत पर पीछे के रास्ते छलांग लगाने के साथ ही घायल अवस्था में 400 मीटर तक ऊंकड़ू चलता रहा।

Trending Videos


इसके बाद खड़ी की गई स्कूटी से भाग निकला। तब तक दूसरी तरफ से पुलिस आ गई और हाइवे पर उसे घेरकर दबोच लिया गया। घायल होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। चोरी किए सामान के साथ ही उसके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले दो बड़े कटर बरामद किए गए हैं। उसके पहनावे और चोरी के तरीके को देखते हुए कई वारदातों में संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बताते हैं कि गढ़वा (झारखंड) जिले के चित्तविश्राम गांव निवासी गौरीशंकर पांडेय ने जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थन परिसर के पीछे बिचपई में मकान बना रखा है। मां के निधन के चलते वह गांव गए हुए थे। शुक्रवार की रात उनके घर पर ताला बंद था। रात डेढ़ बजे के करीब मेन गेट का ताला काटकर चोर घर के अंदर घुसा।

पुलिस ने की कार्रवाई

आलमारी का लाॅक तोड़कर कई जेवरात उठाए। इसी दौरान उसके मौजूदगी की खबर पड़ोसियों को मिल गई। पड़ोस के लोगों ने एक दूसरे को आवाज देते हुए जब उसे घेरना शुरू किया तो वह पीछे के रास्ते कूदकर भाग निकला। पैर में चोट लगने के बावजूद वह ऊंकड़ू हाल में बस्ती के किनारे-किनारे 400 मीटर दूर खड़ी स्कूटी के पास पहुंचा। जब तक लोग उसके पास पहुंचते वह स्कूटी से भाग निकला।

लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी पुलिस को दी। हाइवे के फ्लाईओवर से होते हुए वह भागने के फिराक में था लेकिन सामने आए पुलिस वाहन को देखकर पीछे मोड़ लिया। पुलिस ने पीछा किया। तेजी से भागने के चक्कर में वह स्कूटी सहित लुढ़क गया। उसे दबोचकर अस्पताल ले जाया गया।

उसकी पहचान उमेश यादव निवासी सकरारी, थाना धानापुर, जिला चंदौली के रूप में हुई। उसके पास से मिले सामानों-जेवरातों की जानकारी ली गई। प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, लोढ़ी चौकी इंचार्ज उमाशंकर यादव ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की स्थिति देखी और पीड़ित व पड़ोसियों से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाई।

सीसी टीवी कैमरा बंद होने के मैसेज ने दी मौजूदगी की जानकारी
फॉरेंसिक टीम ने भी मौके की जांच-पड़ताल की। सीओ सिटी रणधीर मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए चोर को भागते समय घायल हो जाने के कारण जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ, जांच में जो जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।

गौरीशंकर के एक बेटे साउथ अफ्रीका में रहते हैं। रात डेढ़ बजे जब चोर ने सीसी टीवी कैमरा बंद किया तो इसका मैसेज उनके मोबाइल पर पहुंच गया। उन्होंने जब मोबाइल से कैमरा बंद होने के पहले की स्थिति जांची तो पता चला कि कोई चोर घर में घुस गया है। उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी पिता को दी। उन्होंने पड़ोसियों को अवगत कराया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद हुई घेरेबंदी में उसे दबोच लिया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed