UP: नदी में कूदी महिला को बचाने के लिए चार किमी तक तैरा युवक, तेज बहाव में दिखाई बहादुरी; पति से हुआ था विवाद
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एक विवाहिता अपने पति से विवाद के बाद रणु नदी में कूद गई। गांव के ही एक युवक ने उसे बचाने के लिए ट्यूब लेकर नदी में छलांग लगा दी। चार किलोमीटर तक पीछा करने के बाद उसे सफलता मिली।

विस्तार
सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में सोमवार को पारिवारिक कलह से आजिज विवाहिता ने रिहंद बांध के सामने श्मशान घाट से रेणु नदी में छलांग लगा दी। पास में ही मौजूद युवक कुबेर उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। पानी के तेज बहाव के बीच करीब चार किमी तक ट्यूब लेकर नदी में तैरते हुए कुबेर ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला।

पिपरी नगर के वार्ड निवासी विवाहिता का सोमवार को किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया। कहासुनी के बाद वह गुस्से में घर से निकली और बांध के सामने स्थित श्मशान घाट से रेणु नदी में छलांग लगा दी। बांध पर बनी सभी छह टरबाइनों के चालू होने से नदी में पानी का बहाव काफी तेज था।
ये है पूरा मामला
विवाहिता तेजी से पानी में बहने लगी। इसी दौरान घाट के पार मौजूद युवक कुबेर की उस पर नजर पड़ी। महिला को बहता देख कुबेर ने साहस दिखाते हुए तत्काल ट्यूब लेकर नदी में छलांग लगा दी। उसने महिला का लगातार पीछा किया और कुछ दूरी पर जाकर महिला दिखाई दी।
युवक ने उसे पकड़ लिया और पीछे से आ रही नाव पर उसे चढ़ाया। इस दौरान युवक ट्यूब के सहारे चार किमी तक नदी में बहता हुआ आगे बढ़ा। रिहंद बांध पर बनी सभी छह टरबाइन के चलने से नदी में पानी का बहाव काफी तेज था, जिसके कारण युवक ट्यूब से काफी तेजी से आगे बढ़ता गया।
पुलिस कर रही जांच
सूचना पाकर पुलिस टीम भी सक्रिय हो गई। हिंडाल्को के समीप रिवर साइड पर मौजूद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस साहसिक कार्य से महिला की जान बच गई। घटना स्थल पर चौकी प्रभारी राजेश चौबे, जीके मदान, अनिल कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने युवक कुबेर की बहादुरी और तत्परता की जमकर सराहना की, जिसकी वजह से समय रहते महिला को नई जिंदगी मिल सकी। इस बाबत एसओ सत्येंद्र राय ने बताया कि महिला का जीवन खतरे से बाहर है। पारिवारिक विवाद में उसने छलांग लगाई थी। छानबीन की जा रही है।