{"_id":"647e2a0d143950bf1a0f5c84","slug":"25-proposals-passed-in-the-board-meeting-of-nagar-panchayat-sultanpur-news-c-13-1-273821-2023-06-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव पास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 25 प्रस्ताव पास
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 06 Jun 2023 12:01 AM IST
विज्ञापन
दोस्तपुर में नगर पंचायत की बैठक में शामिल अध्यक्ष व सभासद। -संवाद
विज्ञापन
दोस्तपुर (सुल्तानपुर)। नगर पंचायत बोर्ड की पहली बैठक में सोमवार को सड़क, निर्माण, लाइट, नाला सफाई समेत 25 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए। बैठक में सभी 11 सभासदों के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। चौक घंटाघर में आजाद प्रतिमा लगवाने की भी मंजूरी मिली है।
नगर पंचायत में हुई बोर्ड की पहली बैठक में वार्ड नंबर पांच से जीत कर आए निशांत तिवारी ने ब्लॉक चौराहा गोल चौक में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगवाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर विधायक कादीपुर राजेश गौतम ने प्रतिमा लगवाने की जिम्मेदारी स्वयं ले ली। निशांत ने बैंक रोड को मोदनसेन के नाम रखने समेत लाइट लगवाने समेत अन्य मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम करने का प्रस्ताव रखा।
कस्बे में टूटी पटिया की जगह नई लगवाने, नालों की सफाई, मठिया मंदिर रोड व शवदाह स्थल का पुनर्निर्माण कराने समेत कुल 25 प्रस्ताव रखे गए। बोर्ड ने सभी 11 सभासदों की ओर से दिए गए विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला ने कहा कि सभी वार्डों का बराबर विकास कराया जाएगा। सभी सभासदों को उचित सम्मान मिलेगा। बैठक में अधिशाषी अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, सभासद फूला देवी, सबीना खातून, चंद्रावती देवी, राजबली, निशांत तिवारी, गीता देवी, इमरान राइन, रिजवाना खातून, श्यामबाबू, नशीर अहमद, मोहम्मद आतिफ मौजूद रहे। विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए वह हर समय तैयार रहेंगे।
Trending Videos
नगर पंचायत में हुई बोर्ड की पहली बैठक में वार्ड नंबर पांच से जीत कर आए निशांत तिवारी ने ब्लॉक चौराहा गोल चौक में शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा लगवाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव पर विधायक कादीपुर राजेश गौतम ने प्रतिमा लगवाने की जिम्मेदारी स्वयं ले ली। निशांत ने बैंक रोड को मोदनसेन के नाम रखने समेत लाइट लगवाने समेत अन्य मार्गों का नाम महापुरुषों के नाम करने का प्रस्ताव रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे में टूटी पटिया की जगह नई लगवाने, नालों की सफाई, मठिया मंदिर रोड व शवदाह स्थल का पुनर्निर्माण कराने समेत कुल 25 प्रस्ताव रखे गए। बोर्ड ने सभी 11 सभासदों की ओर से दिए गए विभिन्न कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
नगर पंचायत अध्यक्ष शकुंतला ने कहा कि सभी वार्डों का बराबर विकास कराया जाएगा। सभी सभासदों को उचित सम्मान मिलेगा। बैठक में अधिशाषी अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह, सभासद फूला देवी, सबीना खातून, चंद्रावती देवी, राजबली, निशांत तिवारी, गीता देवी, इमरान राइन, रिजवाना खातून, श्यामबाबू, नशीर अहमद, मोहम्मद आतिफ मौजूद रहे। विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर के विकास के लिए वह हर समय तैयार रहेंगे।