{"_id":"691f5ba6095d557b9f0bc480","slug":"grocery-businessman-beaten-to-death-with-sticks-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-144815-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: किराना व्यापारी की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:49 PM IST
विज्ञापन
कादीपुर खुर्द देवाढ़ बाजार में घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिली राशन की बोरियों को पुलिस को दिखाते
विज्ञापन
कादीपुर। जलालपुर पांडेय का पूरा निवासी किराना व्यापारी राकेश कुमार (46) की बुधवार रात कादीपुर खुर्द देवाढ़ बाजार में उनकी दुकान के सामने अज्ञात लोगों ने लाठी से पीटकर हत्या कर दी। बृहस्पतिवार सुबह उनका खून से लथपथ शव दुकान के सामने तख्त पर पड़ा मिला।
व्यापारी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मृतक के बड़े भाई राजेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जलालपुर पांडेय का पूरा निवासी राम केवल की घर से करीब दो किमी की दूरी पर कादीपुर खुर्द देवाढ़ बाजार में किराना की दुकान है। उनके दोनों पुत्र राजेश व राकेश किराना की दुकान के कामकाज में हाथ बंटाते थे। बुधवार रात राकेश घर से खाना खाने के बाद दुकान पर सोने के लिए चले गए थे।
बृहस्पतिवार सुबह उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लाठी मिली है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी से हमला कर राकेश की हत्या कर दी गई है।
चार टीमें लगाई गईं : सीओ
क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
इनसेट-
पड़ोसी दुकानदार ने दी घटना की जानकारी
पिता रामकेवल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उनके सामने दुकान करने वाले राम सबद पांडेय ने फोन करके उन्हें घटना के बारे में बताया। राम सबद पांडेय ने बताया कि सुबह जब वे राकेश को बुलाने पहुुंचे तो आवाज देने के बाद भी वे नहीं उठे। पास जाकर देखा तो बिस्तर पर लहूलुहान हालत में उनका शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने घर वालों को बुलाया।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिलीं राशन की बोरियां
मृतक के चाचा राम सागर ने बताया कि दुुकान के बाहर राकेश सो रहे थे। उनके पास में राशन की कुछ बोरियां रखी हुई थीं। बोरियों में गेहूं और चावल भरा था। बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर चार बोरियां पड़ी मिलीं हैं। बोरियों के पास एक लाठी भी पड़ी थी। आशंका जताई कि राशन चोरी करने के लिए रात में कुछ लोग पहुंचे थे। इसी बीच राकेश के जागने पर उन लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। कादीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है।
इनसेट-
पल भर में खुशियां मातम में बदलीं
राम केवल गुप्ता की दो संतानें थीं। बड़ा पुत्र राजेश है, जबकि राकेश छोटा था। घर में मां भगवती, बड़े भाई राजेश, भाभी शकुंतला, राकेश की पत्नी आरती, राकेश का पुत्र अनुराग (22) व सबसे छोटी पुत्री सपना (16) रहती है। मझला बेटा अंगद (20) मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। राकेश की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मझले बेटे को हाल ही में एक पुत्र हुआ है। घर में 26 नवंबर को अखंड रामायण का पाठ व प्रीतिभोज का आयोजन होना था। हत्या के बाद से सारी खुशियां गम में तब्दील हो गईं।
Trending Videos
व्यापारी के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। मृतक के बड़े भाई राजेश की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जलालपुर पांडेय का पूरा निवासी राम केवल की घर से करीब दो किमी की दूरी पर कादीपुर खुर्द देवाढ़ बाजार में किराना की दुकान है। उनके दोनों पुत्र राजेश व राकेश किराना की दुकान के कामकाज में हाथ बंटाते थे। बुधवार रात राकेश घर से खाना खाने के बाद दुकान पर सोने के लिए चले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार सुबह उनका शव बिस्तर पर पड़ा मिला। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लाठी मिली है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी से हमला कर राकेश की हत्या कर दी गई है।
चार टीमें लगाई गईं : सीओ
क्षेत्राधिकारी कादीपुर विनय गौतम ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें गठित की गई हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं।
इनसेट-
पड़ोसी दुकानदार ने दी घटना की जानकारी
पिता रामकेवल ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह उनके सामने दुकान करने वाले राम सबद पांडेय ने फोन करके उन्हें घटना के बारे में बताया। राम सबद पांडेय ने बताया कि सुबह जब वे राकेश को बुलाने पहुुंचे तो आवाज देने के बाद भी वे नहीं उठे। पास जाकर देखा तो बिस्तर पर लहूलुहान हालत में उनका शव पड़ा था। इसके बाद उन्होंने घर वालों को बुलाया।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिलीं राशन की बोरियां
मृतक के चाचा राम सागर ने बताया कि दुुकान के बाहर राकेश सो रहे थे। उनके पास में राशन की कुछ बोरियां रखी हुई थीं। बोरियों में गेहूं और चावल भरा था। बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर चार बोरियां पड़ी मिलीं हैं। बोरियों के पास एक लाठी भी पड़ी थी। आशंका जताई कि राशन चोरी करने के लिए रात में कुछ लोग पहुंचे थे। इसी बीच राकेश के जागने पर उन लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। कादीपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि हर पहलू की जांच की जा रही है।
इनसेट-
पल भर में खुशियां मातम में बदलीं
राम केवल गुप्ता की दो संतानें थीं। बड़ा पुत्र राजेश है, जबकि राकेश छोटा था। घर में मां भगवती, बड़े भाई राजेश, भाभी शकुंतला, राकेश की पत्नी आरती, राकेश का पुत्र अनुराग (22) व सबसे छोटी पुत्री सपना (16) रहती है। मझला बेटा अंगद (20) मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है। राकेश की हत्या से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मझले बेटे को हाल ही में एक पुत्र हुआ है। घर में 26 नवंबर को अखंड रामायण का पाठ व प्रीतिभोज का आयोजन होना था। हत्या के बाद से सारी खुशियां गम में तब्दील हो गईं।