{"_id":"691f59cfa4619bfe850334ff","slug":"bp-patients-increasing-with-cold-and-cough-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-144844-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: सर्दी जुकाम के साथ बढ़ रहे बीपी के मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: सर्दी जुकाम के साथ बढ़ रहे बीपी के मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:41 PM IST
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में काउंटर पर दवा लेने के लिए लगी मरीजों की भीड़।
विज्ञापन
सुल्तानपुर। ठंड बढ़ते ही बीमारियों के प्रकोप से अस्पताल में मरीजों की भीड़ बढ़ती जा रही है। पंजीयन काउंटर से लेकर ओपीडी तक मरीजों की लाइन लग रही है।
सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज के अलावा उच्च रक्तचाप के मरीज बढ़ गए हैं। सबसे अधिक समस्या दवा लेने के लिए हो रही है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए चिकित्सक सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
मौसम में बढ़ी ठंड का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। दिन में धूप और रात में बढ़ती ठंड से बृहस्पतिवार को ओपीडी में लगभग 300 से अधिक सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज पहुंचे।
आम दिनों में फिजिशियन की ओपीडी में उच्च रक्तचाप (बीपी) के 10 से 15 मरीज ही आते थे, लेकिन ठंड बढ़ने के बाद संख्या 30 से 35 पहुंच गई है। फिजिशियन डॉ. एसी गुप्ता ने बताया कि इस समय वायरल फीवर के अधिकतर मरीज बच्चे और बुजुर्ग हैं। तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, गले में खराश, खांसी और जुकाम इसके सामान्य लक्षण हैं।
अधिकतर मामलों में मरीज पांच से सात दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन लगातार तेज बुखार या कमजोरी बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बताया कि ठंडे मौसम में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। जिससे रक्त को प्रवाहित करने के लिए अधिक दबाव पड़ता है।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी दवाएं नियमित रूप से लेनी चाहिए। इसके अलावा गर्म कपड़े पहनें, खासकर सिर और कान ढककर रखें। घर को भी गर्म रखें। नियमित रूप से व्यायाम करें। नमक और चीनी का सेवन कम करें। स्वास्थ्यवर्धक आहारों में फल, सब्जियां और सूखे मेवे ले सकते हैं।
Trending Videos
सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज के अलावा उच्च रक्तचाप के मरीज बढ़ गए हैं। सबसे अधिक समस्या दवा लेने के लिए हो रही है। मौसमी बीमारियों से बचने के लिए चिकित्सक सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं।
मौसम में बढ़ी ठंड का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। ठंडी हवा और गिरते तापमान के कारण वायरल बुखार का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। दिन में धूप और रात में बढ़ती ठंड से बृहस्पतिवार को ओपीडी में लगभग 300 से अधिक सर्दी, खांसी और बुखार के मरीज पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आम दिनों में फिजिशियन की ओपीडी में उच्च रक्तचाप (बीपी) के 10 से 15 मरीज ही आते थे, लेकिन ठंड बढ़ने के बाद संख्या 30 से 35 पहुंच गई है। फिजिशियन डॉ. एसी गुप्ता ने बताया कि इस समय वायरल फीवर के अधिकतर मरीज बच्चे और बुजुर्ग हैं। तेज बुखार, सिरदर्द, बदन दर्द, गले में खराश, खांसी और जुकाम इसके सामान्य लक्षण हैं।
अधिकतर मामलों में मरीज पांच से सात दिनों में ठीक हो जाते हैं, लेकिन लगातार तेज बुखार या कमजोरी बनी रहे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। बताया कि ठंडे मौसम में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं। जिससे रक्त को प्रवाहित करने के लिए अधिक दबाव पड़ता है।
हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी दवाएं नियमित रूप से लेनी चाहिए। इसके अलावा गर्म कपड़े पहनें, खासकर सिर और कान ढककर रखें। घर को भी गर्म रखें। नियमित रूप से व्यायाम करें। नमक और चीनी का सेवन कम करें। स्वास्थ्यवर्धक आहारों में फल, सब्जियां और सूखे मेवे ले सकते हैं।