{"_id":"691f5ade2d05b5f8680aa729","slug":"repair-work-of-broken-girder-completed-at-lohramau-rob-sultanpur-news-c-103-1-ame1010-144826-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: लोहरामऊ आरओबी पर टूटे गर्डर का पूरा हुआ मरम्मत कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: लोहरामऊ आरओबी पर टूटे गर्डर का पूरा हुआ मरम्मत कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन
लोहरामऊ रेलवे ओवर ब्रिज पर क्षतिग्रस्त स्थल पर डाला गया स्लैब
विज्ञापन
भदैंया। अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर लोहरामऊ रेलवे ओवरब्रिज के क्षतिग्रस्त गर्डर की मरम्मत का कार्य बुधवार को पूरा कर लिया गया। साथ ही पुल के टूटे भाग पर स्लैब डाल दिया गया है। स्लैब मजबूत होने के बाद पुल की सड़क का मरम्मत कार्य किया जाएगा। सड़क बनने के बाद रेलवे ओवरब्रिज पर आवागमन शुरू होगा। इस बीच लोगों को आवागमन में जाम से जूझना पड़ रहा है।
ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए करीब 20 दिनों से हाईवे पर आवागमन बंद है। जिससे डायवर्जन रूट पर यात्रियों और अयोध्या जाने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सौरमऊ के रास्ते प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली और वाराणसी जाने वाले वाहन भुलकी चौराहे से दोमुहा हनुमानगंज के रास्ते से गुजर रहे हैं। सिंगल डायवर्जन मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
बृहस्पतिवार को भी वाहन हुनमानगंज, दोमुहां-भुलकी मार्ग पर जाम से जूझते रहे। सहालग में बरातियों के वाहन भी फंसे रहे। रूट डायवर्जन स्थलों भुलकी और सौरमऊ में पुलिस कर्मी तैनात हैं, लेकिन हनुमानगंज चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से यात्री अक्सर भटक रहे हैं।
हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर वाहनों की कतार लग जा रही है। बृहस्पतिवार सुबह यही नजारा रहा। दोपहर को विद्यालय की छुट्टी के बाद कई स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे। भुलकी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि रूट डायवर्जन स्थल पर पुलिस तैनात है। वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से कराया जा रहा है। बताया कि रात नौ बजे के बाद नो एंट्री खत्म होते ही शहर से बड़े वाहन गुजर रहे हैं। बुधवार देर रात शहर के बस स्टेशन पर काफी देर जाम लगा रहा।
Trending Videos
ओवरब्रिज की मरम्मत के लिए करीब 20 दिनों से हाईवे पर आवागमन बंद है। जिससे डायवर्जन रूट पर यात्रियों और अयोध्या जाने वाले पर्यटकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सौरमऊ के रास्ते प्रयागराज, अमेठी, रायबरेली और वाराणसी जाने वाले वाहन भुलकी चौराहे से दोमुहा हनुमानगंज के रास्ते से गुजर रहे हैं। सिंगल डायवर्जन मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बृहस्पतिवार को भी वाहन हुनमानगंज, दोमुहां-भुलकी मार्ग पर जाम से जूझते रहे। सहालग में बरातियों के वाहन भी फंसे रहे। रूट डायवर्जन स्थलों भुलकी और सौरमऊ में पुलिस कर्मी तैनात हैं, लेकिन हनुमानगंज चौराहे पर पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से यात्री अक्सर भटक रहे हैं।
हनुमानगंज रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर वाहनों की कतार लग जा रही है। बृहस्पतिवार सुबह यही नजारा रहा। दोपहर को विद्यालय की छुट्टी के बाद कई स्कूली वाहन जाम में फंसे रहे। भुलकी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। देहात कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया कि रूट डायवर्जन स्थल पर पुलिस तैनात है। वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से कराया जा रहा है। बताया कि रात नौ बजे के बाद नो एंट्री खत्म होते ही शहर से बड़े वाहन गुजर रहे हैं। बुधवार देर रात शहर के बस स्टेशन पर काफी देर जाम लगा रहा।