{"_id":"697ba327fed1b25fba066dde","slug":"digital-wedding-invitations-could-be-a-cyber-fraud-trap-sultanpur-news-c-103-1-slko1043-149067-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: शादी के डिजिटल निमंत्रण में छिपा हो सकता है साइबर ठगी का जाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: शादी के डिजिटल निमंत्रण में छिपा हो सकता है साइबर ठगी का जाल
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:42 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सुल्तानपुर। वैवाहिक कार्यक्रमों का सीजन नजदीक आते ही मोबाइल पर आने वाले डिजिटल निमंत्रण का चलन तेजी से बढ़ा है। इसी का फायदा उठाकर साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं और शादी के कार्ड के रूप में फर्जी लिंक व फाइलें भेजकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ऐसे लिंक को क्लिक करते ही मोबाइल हैक होने व बैंक खाता खाली होने का खतरा बना रहता है। साइबर ठगी के खिलाफ अमर उजाला जागरूकता अभियान चला रहा है।
शिवगढ़ के कजिया संसारीपुर निवासी किसान मो. अली के मुताबिक उनके मोबाइल पर गत दिनों एक शादी का कार्ड आया। व्हाट्सएप पर आए शादी के उस कार्ड को उन्होंने डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। दूसरे दिन उन्होंने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते से एक लाख रुपये निकाले जा चुके थे। उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंज शाखा में संचालित है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
ऐसे करते हैं मोबाइल हैक
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अनजान नंबरों से भेजे गए निमंत्रण कार्ड में एपीके फाइल छिपी रहती है। उसमें डॉट एपीके (एंड्रायड पैकेज किट) लिखा रहता है। उसे क्लिक करते ही आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठग हैक कर लेते हैं। मोबाइल की जरूरी डिटेल साइबर ठग को आसानी से पता चल जाती है। मोबाइल बैंकिंग व यूपीआई के पासवर्ड भी आसानी से साइबर ठग को पता चल जाते हैं। इसके जरिये साइबर ठग बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसी एपीके फाइल को खोलने से जोखिम उठाना पड़ सकता है।
पुलिस को दें सूचना, होगी कार्रवाई
मोबाइल पर भेजे गए किसी भी अनजान लिंक को बिल्कुल मत खोलें। इससे नुकसान हो सकता है। ऐसा कोई लिंक अनजान नंबर से आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपकी सतर्कता ही बचाव है। हर थाने पर साइबर हेल्प डेस्क बनाई गई है।
- अखंड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर
आप भी बता सकते हैं आपबीती
साइबर ठगी के खिलाफ अमर उजाला एक विशेष अभियान चला रहा है। यदि आपके साथ भी साइबर ठगी की कोई घटना हुई है तो आप अपनी आपबीती साझा कर सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और आपकी समस्या को प्रकाशित किया जाएगा, जिससे अन्य लोग भी सतर्क हो सकें। आप 9368724178 पर संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकते हैं।
Trending Videos
शिवगढ़ के कजिया संसारीपुर निवासी किसान मो. अली के मुताबिक उनके मोबाइल पर गत दिनों एक शादी का कार्ड आया। व्हाट्सएप पर आए शादी के उस कार्ड को उन्होंने डाउनलोड कर लिया। इसके बाद उनका मोबाइल हैक हो गया। दूसरे दिन उन्होंने बैलेंस चेक किया तो पता चला कि खाते से एक लाख रुपये निकाले जा चुके थे। उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा की रामगंज शाखा में संचालित है। शिवगढ़ थानाध्यक्ष चंद्रभान वर्मा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रकरण की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करते हैं मोबाइल हैक
साइबर थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि अनजान नंबरों से भेजे गए निमंत्रण कार्ड में एपीके फाइल छिपी रहती है। उसमें डॉट एपीके (एंड्रायड पैकेज किट) लिखा रहता है। उसे क्लिक करते ही आपके मोबाइल का एक्सेस साइबर ठग हैक कर लेते हैं। मोबाइल की जरूरी डिटेल साइबर ठग को आसानी से पता चल जाती है। मोबाइल बैंकिंग व यूपीआई के पासवर्ड भी आसानी से साइबर ठग को पता चल जाते हैं। इसके जरिये साइबर ठग बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसी एपीके फाइल को खोलने से जोखिम उठाना पड़ सकता है।
पुलिस को दें सूचना, होगी कार्रवाई
मोबाइल पर भेजे गए किसी भी अनजान लिंक को बिल्कुल मत खोलें। इससे नुकसान हो सकता है। ऐसा कोई लिंक अनजान नंबर से आता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। आपकी सतर्कता ही बचाव है। हर थाने पर साइबर हेल्प डेस्क बनाई गई है।
- अखंड प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर
आप भी बता सकते हैं आपबीती
साइबर ठगी के खिलाफ अमर उजाला एक विशेष अभियान चला रहा है। यदि आपके साथ भी साइबर ठगी की कोई घटना हुई है तो आप अपनी आपबीती साझा कर सकते हैं। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और आपकी समस्या को प्रकाशित किया जाएगा, जिससे अन्य लोग भी सतर्क हो सकें। आप 9368724178 पर संपर्क कर अपनी जानकारी दे सकते हैं।
