{"_id":"579e3f654f1c1bdc762b8e03","slug":"house-demolished","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीलन से कच्चा मकान ढहा,","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीलन से कच्चा मकान ढहा,
Amar ujala Bureau
Updated Sun, 31 Jul 2016 11:50 PM IST
विज्ञापन

- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
थाने के गांव परमानंद शुक्ल मजरे बासूपुर में शनिवार रात सीलन के कारण कच्चा मकान ढह गया। गनीमत रही कि बाहर सोने के कारण परिवारीजनों में कोई हानि नहीं हुई। मकान ढहने से करीब पांच लाख की क्षति हुई है। सूचना के बावजूद राजस्व टीम के गांव नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में रोष है।
गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव परमानंद शुक्ल मजरे बासूपुर निवासी कुंज बिहारी शुक्ल पत्नी माधुरी व पुत्र प्रवीन के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। शनिवार रात कुंजबिहारी भोजन आदि के बाद मकान से बाहर सो रहे थे। इसी बीच सीलन से उनका कच्चा मकान भरभराकर ढह गया।
इसके बाद मची मची चीख-पुकार पर एकत्र ग्रामीणों ने मलबे में दबा राशन व अन्य जरूरी सामान बाहर निकाला। ग्रामीणों ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस के साथ राजस्व कर्मियों को भी दी। इसके बाद भी रविवार शाम तक कोई राजस्व कर्मी गांव नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कुंजबिहारी के मुताबिक मकान ढहने से करीब पांच लाख रुपये की क्षति हुई है।

Trending Videos
गौरीगंज थाना क्षेत्र के गांव परमानंद शुक्ल मजरे बासूपुर निवासी कुंज बिहारी शुक्ल पत्नी माधुरी व पुत्र प्रवीन के साथ कच्चे मकान में रहते हैं। शनिवार रात कुंजबिहारी भोजन आदि के बाद मकान से बाहर सो रहे थे। इसी बीच सीलन से उनका कच्चा मकान भरभराकर ढह गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद मची मची चीख-पुकार पर एकत्र ग्रामीणों ने मलबे में दबा राशन व अन्य जरूरी सामान बाहर निकाला। ग्रामीणों ने रात में ही इसकी सूचना पुलिस के साथ राजस्व कर्मियों को भी दी। इसके बाद भी रविवार शाम तक कोई राजस्व कर्मी गांव नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। कुंजबिहारी के मुताबिक मकान ढहने से करीब पांच लाख रुपये की क्षति हुई है।