{"_id":"64a5ba70e9de99bfbc0260d5","slug":"if-you-act-with-courage-you-will-win-in-any-case-sultanpur-news-c-103-1-slko1046-147-2023-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: हिम्मत से काम लें तो हर हाल में जीतेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: हिम्मत से काम लें तो हर हाल में जीतेंगे
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Thu, 06 Jul 2023 12:16 AM IST
विज्ञापन
कुड़वार कंपोजिट विद्यालय द्वितीय में फिल्म देख उत्साहित बच्चे। -संवाद
विज्ञापन
कुड़वार (सुल्तानपुर)। बाल फिल्मों के जरिए छोटे बच्चों को प्रेरणा देने के लिए अमर उजाला फाउंडेशन का कारवां सुल्तानपुर पहुंच गया है। इस कड़ी में पहले दिन कुड़वार ब्लाॅक के तीन विद्यालयों में बाल फिल्म मेले का आयोजन हुआ। इन स्कूलों में ''अनोखी छतरी'' ''जैसे को तैसा'' व ''पकड़ा गया'' बाल फिल्म के जरिए बच्चों को बताया गया कि विपरीत परिस्थितियों में भी उन्हें हिम्मत का दामन नहीं छोड़ना है, सफलता जरूर मिलेगी। इसके अलावा बुराई से दूर रहने और जीवों की रक्षा जैसे संदेश भी बच्चों ने हासिल किए।
बुधवार को सबसे पहले कम्पोजिट विद्यालय कुड़वार प्रथम में ''अनोखी छतरी'' फिल्म दिखाकर इस आयोजन की शुरुआत की गई। यहां बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे। बच्चों ने इसका लुत्फ उठाया। फिल्म के माध्यम से बच्चों को सीख दी गई कि किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए। विषम परिस्थितियों का मुकाबला करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
फिल्म पर आधारित प्रश्नों का सही जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने कहा कि अमर उजाला ने ज्ञानवर्धन और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए फिल्म के माध्यम से कदम बढ़ाया है। फिल्म पर आधारित सवालों का जवाब देने पर कक्षा सात के श्याम व सृष्टि और कक्षा आठ की खुशबू को प्रधानाध्यापक केके सिंह ने पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नीलम, आदित्य, राजमणि, शिल्पा, सुनील कुमारी, अनुभूति व पुष्पवल्ली मौजूद रहीं।
जूनियर विद्यालय देवलपुर में फिल्म ''पकड़ा गया'' देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे और अमर उजाला की इस पहल की खूब सराहना की। इस फिल्म के माध्यम से जीवों की रक्षा को लेकर जागरूक किया गया। कक्षा सात के राम पाठक, कक्षा आठ की अंजलि व दीपा यादव ने पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देकर खूब तालियां बटोरीं और उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक फैयाज हुसैन, रणधीर सिंह, राजेश शर्मा, सुमन राय, कल्पना श्रीवास्तव, संध्या यादव व सरजू प्रसाद पाठक मौजूद रहे।
कम्पोजिट विद्यालय कुड़वार द्वितीय में फिल्म ''जैसे को तैसा'' का शुभारंभ प्रधानाध्यापक श्रीकांत त्रिपाठी व प्रधान प्रतिनिधि रोहित ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर फिल्म देखी। इसकी सराहना करते हुए कहा कि ''अमर उजाला'' अखबार का सरोकार सदैव सामाजिक कार्य में रहा है।
फिल्म पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देने पर कक्षा आठ के रंजीत निषाद, कक्षा छह की जानवी व कक्षा तीन की अनामिका को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सागरमती, विभा श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, पूनम तिवारी, शिल्पा सिंह, कमला देवी, राधा व जितेंद्र पांडेय मौजूद रहे।
Trending Videos
बुधवार को सबसे पहले कम्पोजिट विद्यालय कुड़वार प्रथम में ''अनोखी छतरी'' फिल्म दिखाकर इस आयोजन की शुरुआत की गई। यहां बड़ी संख्या में बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे। बच्चों ने इसका लुत्फ उठाया। फिल्म के माध्यम से बच्चों को सीख दी गई कि किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होना चाहिए। विषम परिस्थितियों का मुकाबला करने वालों की कभी हार नहीं होती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिल्म पर आधारित प्रश्नों का सही जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बच्चों ने कहा कि अमर उजाला ने ज्ञानवर्धन और बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए फिल्म के माध्यम से कदम बढ़ाया है। फिल्म पर आधारित सवालों का जवाब देने पर कक्षा सात के श्याम व सृष्टि और कक्षा आठ की खुशबू को प्रधानाध्यापक केके सिंह ने पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नीलम, आदित्य, राजमणि, शिल्पा, सुनील कुमारी, अनुभूति व पुष्पवल्ली मौजूद रहीं।
जूनियर विद्यालय देवलपुर में फिल्म ''पकड़ा गया'' देखकर बच्चे खुशी से झूम उठे और अमर उजाला की इस पहल की खूब सराहना की। इस फिल्म के माध्यम से जीवों की रक्षा को लेकर जागरूक किया गया। कक्षा सात के राम पाठक, कक्षा आठ की अंजलि व दीपा यादव ने पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देकर खूब तालियां बटोरीं और उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक फैयाज हुसैन, रणधीर सिंह, राजेश शर्मा, सुमन राय, कल्पना श्रीवास्तव, संध्या यादव व सरजू प्रसाद पाठक मौजूद रहे।
कम्पोजिट विद्यालय कुड़वार द्वितीय में फिल्म ''जैसे को तैसा'' का शुभारंभ प्रधानाध्यापक श्रीकांत त्रिपाठी व प्रधान प्रतिनिधि रोहित ने किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर फिल्म देखी। इसकी सराहना करते हुए कहा कि ''अमर उजाला'' अखबार का सरोकार सदैव सामाजिक कार्य में रहा है।
फिल्म पर आधारित प्रश्नों का उत्तर देने पर कक्षा आठ के रंजीत निषाद, कक्षा छह की जानवी व कक्षा तीन की अनामिका को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सागरमती, विभा श्रीवास्तव, मानसिंह यादव, पूनम तिवारी, शिल्पा सिंह, कमला देवी, राधा व जितेंद्र पांडेय मौजूद रहे।