{"_id":"68dae0b743def573100c98a4","slug":"military-schools-prepare-brave-soldiers-mp-sultanpur-news-c-96-1-ame1002-149458-2025-09-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"वीर सैनिक तैयार करता है सैनिक स्कूल : सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वीर सैनिक तैयार करता है सैनिक स्कूल : सांसद
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Tue, 30 Sep 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
सैनिक स्कूल कौहार में प्राचार्य को बस की चाबी सौंपते सांसद केएल शर्मा। संवाद
विज्ञापन
शाहगढ़। सांसद किशोरी लाल शर्मा सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। उन्होंने कौहार स्थित सैनिक स्कूल में सांसद निधि से खरीदी गई बस विद्यालय को समर्पित की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय देश के लिए वीर सैनिक और जिम्मेदार अधिकारी तैयार करता है। नई बस मिलने से बच्चों की सुविधा बढ़ेगी और शिक्षा की गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करें। जब अमेठी के बच्चे प्रगति करेंगे तो पूरा क्षेत्र गौरवान्वित होगा। इसके बाद सांसद दुर्गन धाम शमसेरियन भवानी और मुसाफिरखाना के दादरा स्थित मां हिंगलाज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। कहा कि नवरात्र शक्ति, साधना और विश्वास का पर्व है। उधर, सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार शाम बहादुरपुर की ग्राम पंचायत निगोहा और जमालपुर रामपुर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों में आरती की। समिति के सदस्यों ने सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया और प्रतीक चिह्न दिए।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि सांसद की सक्रियता और जनहित को प्राथमिकता देने वाला दृष्टिकोण हमेशा सराहा जाता है। इस अवसर पर शाहगढ़ ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, नरेंद्र मिश्र, प्रवक्ता अनिल सिंह, रामलखन शुक्ल, शत्रुघ्न सिंह, गीता सिंह, सुनील सिंह, अवनीश मिश्रा, शुभम सिंह, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर जाखड़, लेफ्टिनेंट कर्नल सतवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजेश्वर तिवारी और अनुपम पांडेय आदि मौजूद रहे।
युवाओं को गुमराह कर रही सरकार
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाकर युवाओं को गुमराह कर रही है। इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय भ्रम फैलाना उचित नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री के दर्शन कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि नवरात्र में पूजा करना सभी के लिए शुभ है।
Trending Videos
छात्रों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मेहनत और लगन से शिक्षा प्राप्त कर न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करें। जब अमेठी के बच्चे प्रगति करेंगे तो पूरा क्षेत्र गौरवान्वित होगा। इसके बाद सांसद दुर्गन धाम शमसेरियन भवानी और मुसाफिरखाना के दादरा स्थित मां हिंगलाज मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। कहा कि नवरात्र शक्ति, साधना और विश्वास का पर्व है। उधर, सांसद किशोरी लाल शर्मा ने रविवार शाम बहादुरपुर की ग्राम पंचायत निगोहा और जमालपुर रामपुर में आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों में आरती की। समिति के सदस्यों ने सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया और प्रतीक चिह्न दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि सांसद की सक्रियता और जनहित को प्राथमिकता देने वाला दृष्टिकोण हमेशा सराहा जाता है। इस अवसर पर शाहगढ़ ब्लॉक प्रमुख सदाशिव यादव, नरेंद्र मिश्र, प्रवक्ता अनिल सिंह, रामलखन शुक्ल, शत्रुघ्न सिंह, गीता सिंह, सुनील सिंह, अवनीश मिश्रा, शुभम सिंह, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सुधीर जाखड़, लेफ्टिनेंट कर्नल सतवीर सिंह, प्रधानाचार्य राजेश्वर तिवारी और अनुपम पांडेय आदि मौजूद रहे।
युवाओं को गुमराह कर रही सरकार
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार पेपर लीक और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाकर युवाओं को गुमराह कर रही है। इन समस्याओं का समाधान करने के बजाय भ्रम फैलाना उचित नहीं है। पूर्व केंद्रीय मंत्री के दर्शन कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि नवरात्र में पूजा करना सभी के लिए शुभ है।