{"_id":"68c5c505c3437e1f740ac62b","slug":"villagers-surrounded-the-sub-station-due-to-electricity-crisis-sultanpur-news-c-103-1-slp1007-140782-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sultanpur News: बिजली संकट पर ग्रामीणों ने घेरा उपकेंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sultanpur News: बिजली संकट पर ग्रामीणों ने घेरा उपकेंद्र
संवाद न्यूज एजेंसी, सुल्तानपुर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
लंभुआ। तहसील क्षेत्र के रायपुर गांव में एक सप्ताह से बिजली न आने से ग्रामीण परेशान हैं। तीन बार ट्रांसफार्मर भी बदला गया, लेकिन, आपूर्ति दुरुस्त नहीं हुई। इससे आजिज ग्रामीणों ने शनिवार शाम पांडेयपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव कर अफसरों के खिलाफ प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने विद्युत अभियंताओं की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। पांडेयपुर विद्युत उपकेंद्र से रायपुर गांव को बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र से करीब 1500 मीटर दूर गांव में 60 घर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को ट्रांसफार्मर जल गया। सोमवार को यह ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। लगाने के बाद उसी दिन ही ट्रांसफार्मर जल गया। तीन बार यह ट्रांसफार्मर बदला गया। विद्युत कर्मियों की कारगुजारी से एक सप्ताह से गांव में अंधेरा है।
ग्रामीण उमस व गर्मी से परेशान हैं। विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीण आदित्य पांडेय, आलोक पांडेय, बलराम पांडेय, विवेक पांडेय, पीयूष पांडेय, शिवांश, आयुष, रिशू, अनमोल समेत ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीओ सीपी जायसवाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। केबल फाॅल्ट की जानकारी मिली है। उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।
रात भर गुल रही बिजली
धम्मौर। ओवरलोडिंग से रात में विद्युत कटौती शुरू हो गई है। ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए उपकेंद्र के ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता बढ़ाई नहीं गई। जिसके कारण करीब चार महीने से शाम ढलने के बाद कटौती हो रही है। शुक्रवार को रात भर धम्मौर ,बनकेपुर, महेशरगंज, उघरपुर, पलिया, बिकना, शनिचरा, रामापुर, हाजीपट्टी, नूरपुर, मामपुर, जैतापुर समेत कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
तीन घंटे बंद रहा डाकखाना व दरियापुर उपकेंद्र
सुल्तानपुर। शहर में जर्जर तार व जंपर को ठीक करने के लिए दरियापुर व डाकखाना उपकेंद्र की आपूर्ति तीन घंटे बंद की गई। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक शाहगंज, गंदानाला, चौक, पुलिस लाइन, करौंदिया, विवेकनगर,पंचरास्ता, ठठेरीबाजार, मेजरगंज आदि मोहल्ले में बिजली गुल रही।
गर्मी व उमस से लोगों को परेशानी हुई। अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि रखरखाव कार्य के लिए शटडाउन लिया गया था। काम पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी गई।

Trending Videos
ग्रामीणों ने विद्युत अभियंताओं की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की। पांडेयपुर विद्युत उपकेंद्र से रायपुर गांव को बिजली आपूर्ति की जाती है। उपकेंद्र से करीब 1500 मीटर दूर गांव में 60 घर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रविवार को ट्रांसफार्मर जल गया। सोमवार को यह ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। लगाने के बाद उसी दिन ही ट्रांसफार्मर जल गया। तीन बार यह ट्रांसफार्मर बदला गया। विद्युत कर्मियों की कारगुजारी से एक सप्ताह से गांव में अंधेरा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीण उमस व गर्मी से परेशान हैं। विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीण आदित्य पांडेय, आलोक पांडेय, बलराम पांडेय, विवेक पांडेय, पीयूष पांडेय, शिवांश, आयुष, रिशू, अनमोल समेत ग्रामीण मौजूद रहे। एसडीओ सीपी जायसवाल ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। केबल फाॅल्ट की जानकारी मिली है। उसे दुरुस्त कराया जा रहा है।
रात भर गुल रही बिजली
धम्मौर। ओवरलोडिंग से रात में विद्युत कटौती शुरू हो गई है। ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए उपकेंद्र के ट्रांसफाॅर्मर की क्षमता बढ़ाई नहीं गई। जिसके कारण करीब चार महीने से शाम ढलने के बाद कटौती हो रही है। शुक्रवार को रात भर धम्मौर ,बनकेपुर, महेशरगंज, उघरपुर, पलिया, बिकना, शनिचरा, रामापुर, हाजीपट्टी, नूरपुर, मामपुर, जैतापुर समेत कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रही।
तीन घंटे बंद रहा डाकखाना व दरियापुर उपकेंद्र
सुल्तानपुर। शहर में जर्जर तार व जंपर को ठीक करने के लिए दरियापुर व डाकखाना उपकेंद्र की आपूर्ति तीन घंटे बंद की गई। सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक शाहगंज, गंदानाला, चौक, पुलिस लाइन, करौंदिया, विवेकनगर,पंचरास्ता, ठठेरीबाजार, मेजरगंज आदि मोहल्ले में बिजली गुल रही।
गर्मी व उमस से लोगों को परेशानी हुई। अधिशासी अभियंता अश्वनी कुमार ने बताया कि रखरखाव कार्य के लिए शटडाउन लिया गया था। काम पूरा होते ही आपूर्ति बहाल कर दी गई।