{"_id":"68c5bbfcaa233ca1b908a834","slug":"12-centers-created-for-the-pre-examination-of-pcs-acf-and-rfo-unnao-news-c-221-1-uno1001-136953-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री परीक्षा के लिए बनाए 12 केंद्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री परीक्षा के लिए बनाए 12 केंद्र
विज्ञापन

विज्ञापन
उन्नाव। 12 अक्तूबर को होने वाली पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ की प्री परीक्षा के लिए जिले में 12 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है। इन केंद्रों पर दो पालियों में 4800 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
डीआईओएस सुनीलदत्त ने बताया कि परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद सीसीटीवी लगे हुए कॉलेजों को केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए थे। छात्रों की संख्या को देखते हुए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या
अटल बिहारी इंटर कॉलेज 384, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 384, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज 384, डीएसएन कॉलेज ब्लॉक ए 384, डीएसएन कॉलेज ब्लॉक बी 384, महात्मागांधी इंटर कॉलेज 384, जीआईसी नवाबगंज 384, श्यामलाल इंटर कॉलेज नवाबगंज 384, जीजीआईसी मियागंज 384, एमआरआरएस इंटर कॉलेज कस्टोलवापुरवा 384, एसएवी इंटर कॉलेज अचलगंज 384 और रामनाथ इंटर कॉलेज रुझिहई में 384 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

Trending Videos
डीआईओएस सुनीलदत्त ने बताया कि परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद सीसीटीवी लगे हुए कॉलेजों को केंद्र बनाने के निर्देश दिए गए थे। छात्रों की संख्या को देखते हुए 12 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से 11:30 बजे तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या
अटल बिहारी इंटर कॉलेज 384, पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज 384, पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज 384, डीएसएन कॉलेज ब्लॉक ए 384, डीएसएन कॉलेज ब्लॉक बी 384, महात्मागांधी इंटर कॉलेज 384, जीआईसी नवाबगंज 384, श्यामलाल इंटर कॉलेज नवाबगंज 384, जीजीआईसी मियागंज 384, एमआरआरएस इंटर कॉलेज कस्टोलवापुरवा 384, एसएवी इंटर कॉलेज अचलगंज 384 और रामनाथ इंटर कॉलेज रुझिहई में 384 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।