असोहा। लालाखेड़ा गांव के मोड़ पर डंपर और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में भाजपा युवा मोर्चा के बिछिया मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष हैप्पी चौधरी की मौत के बाद भाजपाइयों ने परिजन से मिलकर सांत्वना दी। हैप्पी अपने साथी रोहित सिंह की स्कॉर्पियो मांग कर ले गए थे। इधर हादसे में घायल छह साथियों का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। हादसे में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो का स्पीडोमीटर 120 पर रुका पाया गया है।
असोहा थाना के भल्लाफार्म-कालूखेड़ा मार्ग पर लालाखेड़ा गांव के पास हल्का मोड़ होने से सोमवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से आ रहे डंपर में भिड़ गई थी। हादसे में दही थानाक्षेत्र के मुर्तजानगर गांव निवासी भाजपा नेता हैप्पी चौधरी की मौत हो गई थी जबकि छह साथी घायल हो गए थे। हैप्पी प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में साथियों के साथ बाराबंकी जा रहे थे। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद हैप्पी का शव घर पहुंचा।
भाजपा नेताओं के साथ ही जिले की प्रभारी व प्रदेश संगठन मंत्री अर्चना मिश्रा, सांसद साक्षी महाराज, जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सहकारी बैंक के जिलाध्यक्ष अरुण सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा, सपा के पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व ब्लाॅक प्रमुख राजकुमार रावत आदि ने घर पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। प्रभारी मंत्री अर्चना मिश्रा ने कहा कि हैप्पी भाजपा के युवा नेता थे। उनकी मौत हम सभी के लिए कष्टदायी है। सांसद साक्षी महाराज ने परिजन को सांत्वना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। परिजन ने जाजमऊ स्थित घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि डंपर चालक की तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।