सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   Kalyani river overflows due to inflow of canal water, 250 bighas of crops submerged

Unnao News: नहर का पानी आने से उफनाई कल्याणी नदी, 250 बीघा फसलें जलमग्न

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:57 AM IST
विज्ञापन
Kalyani river overflows due to inflow of canal water, 250 bighas of crops submerged
फोटो-21-बाल्हेमऊ में कंबल वितरित करते अभयेंद्र सिंह। स्रोत: आयोजक
विज्ञापन
परियर। शारदा नहर का पानी कल्याणी नदी में आने से सदर तहसील क्षेत्र के दो गांवों में खेतों में बोई गई 250 बीघा फसलें जलमग्न हो गईं। वहीं खेतों तक आवागमन के लिए बने रास्ते में पानी भरने से ग्रामीण नाव से आवागमन करने को मजबूर हो गए। हर तरफ पानी ही पानी नजर आने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गईं।
Trending Videos


गांव के लोगों ने एसडीएम को जानकारी दी। सफीपुर तहसील क्षेत्र के गांव लिलौरी से गहोली के लिए शारदा नहर निकाली है। शारदा नहर गहोली गांव के पास कल्याणी नदी में जाकर मिली है। ग्रामीणों में दिनेश चंद्र द्विवेदी, ओम प्रकाश सविता, संतोष आदि ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में नहर में किसानों ने अपनी सुविधा के लिए बंधा लगा लिया है। इसलिए पानी आगे नहीं निकल पाया तो गहोली के पास ओवरफ्लो होकर नदी में पहुंच गया। इससे नदी का पानी अचानक बढ़ गया और परिणामस्वरूप उफनाकर सदर तहसील क्षेत्र के गांवों मरौंदा सूचित व मरौंदा मझवारा के खेतों में जाकर भरने लगा। शाम तक खेत पानी से जलमग्न हो गए। दोनों गांवों के किसानों की करीब 250 बीघे में बोई गई गेहूं व सरसों की फसलें पूरी तरह से पानी में डूब गईं। इससे किसानों को तगड़ा झटका लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रास्तों में भी भरा पानी, चलने लगी नाव
ग्रामीणों में सुंदर, बउवा गौतम, रमेश राठौर आदि ने बताया कि खेतों से निकलकर पानी गांवों को जाने वाले रास्तों में भर गया। इससे गांवों में वाहनों से निकलना बंद हो गया। ग्रामीणों के सामने आवागमन मुश्किल हो गया। इससे गांव के लोगों ने बाढ़ के दौरान प्रयोग की गई नावों को निकाला और उससे आवागमन शुरू किया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना 1076 व सदर एसडीएम को फोन से दी। ग्रामीणों ने कहा कि यदि जल्द पानी नहीं निकाला गया तो फसलें सड़ना शुरू हो जाएंगी। इससे उन लोगों के सामने परिवार का भरणपोषण करने की समस्या खड़ी हो जाएगी।
ग्रामीणों ने फोन किया था। कल्याणी नदी में पानी बढ़ने से फसल डूबने की सूचना मिली है। मामले की जानकारी कर रहे हैं। लेखपाल व अन्य राजस्व कर्मियों को मौके पर जाकर समाधान का प्रयास कराया जाएगा। - क्षितिज द्विवेदी, एसडीएम सदर।

माइनर रजबहा ओवरफ्लो, प्राथमिक विद्यालय के सामने भरा पानी
बिछिया ब्लाक के गांव गोड़वा विशुनपुर में माइनर ओवरफ्लो होने से गांव के प्राथमिक विद्यालय के सामने पानी भर गया। गोड़वा विशुनपुर से निकली माइनर की अभी हाल में ही सफाई हुई है। इसमें पानी छोड़ा गया है। रविवार को पानी अधिक आने के चलते माइनर में पानी ओवरफ्लो हो गया। इससे वहां बने प्राथमिक विद्यालय के सामने पानी भर गया। ग्रामीणों ने सूचना नहर विभाग को दी। जेई मोहम्मद अरशद ने बताया कि मनिया गांव के प्रधान ने किलोमीटर तीन सौ से चार सौ के बीच माइनर में बंधा लगवाकर बंद करा दिया है। एक किसान ने भी कब्जा कर रखा है। नोटिस दी गई है। पानी आगे जा न पाने के चलते ओवरफ्लो हो गया है। किसानों की समस्या का शाम तक समाधान हो जाएगा।

फोटो-21-बाल्हेमऊ में कंबल वितरित करते अभयेंद्र सिंह। स्रोत: आयोजक

फोटो-21-बाल्हेमऊ में कंबल वितरित करते अभयेंद्र सिंह। स्रोत: आयोजक

फोटो-21-बाल्हेमऊ में कंबल वितरित करते अभयेंद्र सिंह। स्रोत: आयोजक

फोटो-21-बाल्हेमऊ में कंबल वितरित करते अभयेंद्र सिंह। स्रोत: आयोजक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed