सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   The city resounded with the chants of Wahe Guru, Wahe Guru.

Unnao News: वाहे गुरु, वाहे गुरु के उद्घोष से गूंजा शहर

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:02 AM IST
विज्ञापन
The city resounded with the chants of Wahe Guru, Wahe Guru.
फोटो-29-दशम गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव जुलूस में शामिल पंच प्यारे। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव। सिख धर्म के दशम गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश उत्सव शहर में पारंपरिक रूप से मनाया गया। पंजप्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन (जुलूस) निकाला गया। विभिन्न मार्गों से गुजरे जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दाैरान वाहे गुरु, वाहे गुरु के उद्घोष से शहर गूंजता रहा।
Trending Videos


रविवार दोपहर एक बजे से हाकिमटोला स्थित गुरुद्वारे से नगर कीर्तन शुरू हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा भानू ने पंच प्यारों का माल्यार्पण कर जुलूस को रवाना किया। पंचप्यारे सुखबीर सिंह भाटिया, देवेंद्र सिंह, चरनजीत सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह व कमल दीप सिंह जुलूस के आगे चल रहे थे। वहीं पंजप्यारियों में दिव्या, आर्या, नैंसी, पूर्वी, अनुष्का और बच्चों में विवान, नवनीध व हरजस शामिल रहे। अनुयायी जुलूस के आगे झाड़ू लगाते, जल का छिड़काव और पुष्पवर्षा करते चल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

जूलूस में शामिल लोग शबद-कीर्तन कर रहे थे। जुलूस शहर के सब्जीमंडी, बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, सुंदर टाकीज, छिपियाना चौराहा, दादा मियां का चौराहा, धवन रोड, गुरुतेग बहादुर मार्ग, आईबीपी चौराहा होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंचा जहां समापन हुआ। इससे पहले सुबह गुरुद्वारे में अखंड पाठ हुआ।

तलवारबाजी, लाठी व अन्य शस्त्रों का दिखाया करतब

बड़ा चौराहा पर सिख समुदाय के लोगों ने तलवारबाजी, लाठी और पारंपरिक शस्त्रों का प्रदर्शन किया। लोगों ने पारंपरिक वेशभूषा में चलकर गुरु परंपरा और खालसा पंथ की मर्यादा का संदेश दिया। पंज प्यारियों की सहभागिता ने नारी शक्ति और समानता का भाव प्रकट किया। रागी जत्थों ने गुरु गोविंद सिंह की वीरता, त्याग और धर्म रक्षा के संदेश वाले शबद-कीर्तन प्रस्तुत किए। अंत में गुरुद्वारा में लंगर की भी व्यवस्था की गई। इसमें सभी धर्मों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

जगह-जगह किया गया स्वागत

प्रकाशोत्सव पर नगर कीर्तन करते निकले जत्थे का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने पदाधिकारियों के साथ जुलूस का स्वागत किया। इस दौरान सरदार सुखबीर सिंह भाटिया, सरदार गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, जरनैल सिंह, जसमीत सिंह, इंदरजीत सिंह, कुंवरप्रीत सिंह, वरुण सूरी, जोगिंदर सिंह, जगजीत सिंह आदि रहे।

फोटो-29-दशम गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव जुलूस में शामिल पंच प्यारे। संवाद

फोटो-29-दशम गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव जुलूस में शामिल पंच प्यारे। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed