{"_id":"692896c6e43ab20f7e0f4ba3","slug":"the-young-man-hanged-himself-to-death-unnao-news-c-221-1-uno1001-140952-2025-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: युवक ने फंदा लगा दी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: युवक ने फंदा लगा दी जान
विज्ञापन
विज्ञापन
बिछिया। पड़रीकला गांव में ने पशु बाड़े में बृहस्पतिवार सुबह रस्सी का फंदा लगाकर जान दे दी। जीवित होने की आशंका पर परिजनों ने फंदे से उतारा लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक परिजनों ने शराब का लती और कई दिन से काम न मिलने से परेशान होने की बात बताई है।
अचलगंज थाना के पड़रीकला गांव निवासी मनोज (38) खेती व मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बड़े भाई राजू ने बताया कि मनोज बृहस्पतिवार सुबह बिना बताए कहीं चला गया था। सुबह करीब नौ बजे छोटा भाई लालू मवेशी बांधे के लिए पशु बाड़े में गया तो मनोज को फंदे से लटका देखा। परिजनों को सूचना दी और जीवित होने की आशंका पर मनोज को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
राजू के मुताबिक मनोज को कई दिन से काम न मिलने से परेशान था। वह शराब का भी लती था। शराब पीकर घर आने के बाद परिजनों से झगड़ा भी करता था
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि युवक शराब का लती था, परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
अचलगंज थाना के पड़रीकला गांव निवासी मनोज (38) खेती व मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। बड़े भाई राजू ने बताया कि मनोज बृहस्पतिवार सुबह बिना बताए कहीं चला गया था। सुबह करीब नौ बजे छोटा भाई लालू मवेशी बांधे के लिए पशु बाड़े में गया तो मनोज को फंदे से लटका देखा। परिजनों को सूचना दी और जीवित होने की आशंका पर मनोज को फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजू के मुताबिक मनोज को कई दिन से काम न मिलने से परेशान था। वह शराब का भी लती था। शराब पीकर घर आने के बाद परिजनों से झगड़ा भी करता था
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार शुक्ल ने बताया कि युवक शराब का लती था, परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।