उन्नाव। शहर का हरदोई रोड रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) तीन महीने से भारी वाहनों के लिए बंद है। रेलवे ने पुल की मरम्मत की कार्ययोजना तय किए बिना ही इसे बंद कर दिया जिससे शहर में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। शाम होते ही दोस्तीनगर बाईपास की लंबी दूरी और रेलवे क्रॉसिंग से बचने के लिए भारी वाहन शहर के अंदरूनी रास्तों से गुजरने लगे हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
40 साल पुराना यह पुल कल्याणी रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित है और कमजोर हो गया है। रेलवे ने पुल पर हाईटगेज बैरियर लगाकर भारी वाहनों को रोक दिया है। हालांकि, पीडब्ल्यूडी और रेलवे तीन महीने बाद भी मरम्मत की कार्ययोजना तय नहीं कर पाए हैं।
इसके कारण, हरदोई की ओर से आने-जाने वाले वाहन देर शाम से सुबह दस बजे तक शहर के कचहरी रोड, सदर बाजार, बड़ा चौराहा और एसपी कार्यालय तिराहे से होकर गुजरते हैं, जिससे लगातार हादसों का डर बना रहता है।

फोटो-15-बैरियर लगा होने से हरदोई रोड पुल पर रुका ट्रक और लगा जाम। संवाद