सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Unnao News ›   unnao news

Unnao News: सड़कों को गड्ढामुक्त करने का काम शुरू

Kanpur	 Bureau कानपुर ब्यूरो
Updated Thu, 18 Sep 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
unnao news
फोटो-10-उन्नाव-हरदोई मार्ग में हुए गड्ढों की पैचिंग करते श्रमिक। स्रोत: कर्मचारी
विज्ञापन
उन्नाव। नवरात्र से पहले गड्ढों को भरने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अमल शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए पैचिंग (मरम्मत) शुरू करा दी है। पहले चरण में मंदिर जाने वाले मार्ग लिए गए हैं। अधिकारियों का दावा है कि दुर्गा पूजा से पहले मंदिर जाने वाले सभी मार्ग गड्ढामुक्त करा दिए जाएंगे।
loader

मानसून के इस सीजन में अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार, 453.484 किमी सड़कें गड्ढों में तब्दील हुई हैं। इन गड्ढों पर लोगों को हिचकोले खाते सफर करना पड़ रहा है। बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भरने से लोग जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के त्योहारों खासकर नवरात्र से पहले सड़कों को गड्ढामुक्त करने के आदेश पर पीडब्ल्यूडी ने गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले चरण पर मंदिरों को जाने वाले मार्गों की मरम्मत की जा रही है। इन की लंबाई करीब 92 किमी है। इनके गड्ढे भरवाने का काम शुरू कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के सूत्रों के मुताबिक, विभाग ने मरम्मत के लिए करीब एक करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है। अभी बजट नहीं मिला है, इसके बाद भी मुख्यमंत्री के रुख को देखते हुए पैचिंग शुरू करा दी गई है। हालांकि बारिश के चलते तय समय पर सड़कों के गड्ढामुक्त होने की संभावना कम ही है।


सड़कों की लंबाई व मांगा गया बजट
मार्ग संख्या मार्गों की लंबाई किमी में प्रस्ताव लाख में
राज्य मार्ग 4 37.960 94.90 लाख
जिला मार्ग 1 15.500 18.60 लाख
शहर 1 1.600 1.92 लाख
अन्य जिला मार्ग 15 91.529 117.64 लाख
विभाग मार्ग 196 306.895 352.93 लाख
कुल 217 453.484 585.99 लाख

वर्जन...
सड़कों के गड्ढे भरवाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में मंदिरों को जाने वाले रास्तों को दुरुस्त कराया जा रहा है। पैचिंग का कार्य तेजी के साथ कराया जा रहा है। हालांकि बारिश बीच में खलल डाल रही है। फिर भी प्रयास किया जा रहा है कि नवरात्र से पहले मंदिर जाने वाले रास्तों को गड्ढामुक्त कर दिया जाए। -सुबोध कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed