{"_id":"68cb100caa4f2f96fb044fbd","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-137166-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: मेडिकल छात्रों हुई मारपीट पांच नामजद, पांच अज्ञात पर रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: मेडिकल छात्रों हुई मारपीट पांच नामजद, पांच अज्ञात पर रिपोर्ट
विज्ञापन

विज्ञापन
नवाबगंज। सोहरामऊ के निजी मेडिकल कॉलेज में गेट के बाहर छात्रों के दो गुटों में हुई मारपीट की घटना में तीन छात्रों के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराया। तहरीर के आधार पर पांच नामजद और पांच अज्ञात छात्रों पर मारपीट और जान से मारने के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
सोहरामऊ थानाक्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र महाराष्ट्र के जिला नलगांव थाना सावदा के कुम्हारखेड़ा तालुका रावेर निवासी विक्रांत चौधरी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह साथी महाराष्ट्र के जिला लातूर थाना शिवजी नगर निवासी जयेश धालगढ़े और राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर निवासी सुगम सैनी के साथ भल्ला फार्म तिराहे से मंगलवार की शाम चाय पीकर लौट रहे थे। कॉलेज से कुछ दूर पहले ही एमबीबीएस 2022 बैच के ब्रह्मजोत चहल, अभिमन्यु सिंह, रोहित यादव, आकाश भदौरिया और आशीष सिंह ने साथी छात्रों के साथ रोककर मारपीट की। धारदार औजार से भी वार किया। घटना में तीनों छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
बुधवार को पुलिस ने तीनों छात्रों का डॉक्टरी परीक्षण कराया। थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि छात्र की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और पांच अज्ञात पर मारपीट व जान से मारने के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरा पक्ष अगर तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी चर्चा में रहा सरस्वती मेडिकल कॉलेज
- 23 दिसंबर 2021 को 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाते हुए गेट पर प्रदर्शन किया था।
- 16 दिसंबर 2022 को सरस्वती मेडिकल काॅलेज में ट्रस्टी मधु माथुर और संस्था के चेयरमैन सुधीर गिरि का विवाद चर्चा में रहा।
- 21 नवंबर 2024 को मेडिकल कॉलेज में तैनात सहायक एचआर मैनेजर अमनदीप कौर के कैंपस स्थित आवास में दस लाख की चोरी हुई थी।
- 29 नवंबर 2024 को 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद के शिवमंदिर बालाजी गली निवासी मयूर (28) पुत्र दादा राव खरे की सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में खड़ी करीब 20 गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी।
- 20 मई 2025 को दिल्ली की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा ने बिहार के रहने वाले कॉलेज के ही छात्र पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- 21 अगस्त 2025 की फिजियोलॉजी के प्रोफसर डॉ. मोहम्मद बयाजुद्दीन को आंतरिक मूल्यांकन में नंबर बढ़ाने और प्रश्न पत्र लीक करने के एवज में रिश्वत व यौन संबंध बनाने की शिकायत पर छात्रों के हंगामे के बाद बर्खास्त किया गया था।

सोहरामऊ थानाक्षेत्र के सरस्वती मेडिकल कॉलेज के 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र महाराष्ट्र के जिला नलगांव थाना सावदा के कुम्हारखेड़ा तालुका रावेर निवासी विक्रांत चौधरी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि वह साथी महाराष्ट्र के जिला लातूर थाना शिवजी नगर निवासी जयेश धालगढ़े और राजस्थान के दौसा जिले के मंडावर निवासी सुगम सैनी के साथ भल्ला फार्म तिराहे से मंगलवार की शाम चाय पीकर लौट रहे थे। कॉलेज से कुछ दूर पहले ही एमबीबीएस 2022 बैच के ब्रह्मजोत चहल, अभिमन्यु सिंह, रोहित यादव, आकाश भदौरिया और आशीष सिंह ने साथी छात्रों के साथ रोककर मारपीट की। धारदार औजार से भी वार किया। घटना में तीनों छात्रों के सिर में गंभीर चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को पुलिस ने तीनों छात्रों का डॉक्टरी परीक्षण कराया। थानाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने बताया कि छात्र की तहरीर के आधार पर पांच नामजद और पांच अज्ञात पर मारपीट व जान से मारने के प्रयास की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। दूसरा पक्ष अगर तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी चर्चा में रहा सरस्वती मेडिकल कॉलेज
- 23 दिसंबर 2021 को 2019 बैच के एमबीबीएस छात्रों ने परीक्षा में फेल करने का आरोप लगाते हुए गेट पर प्रदर्शन किया था।
- 16 दिसंबर 2022 को सरस्वती मेडिकल काॅलेज में ट्रस्टी मधु माथुर और संस्था के चेयरमैन सुधीर गिरि का विवाद चर्चा में रहा।
- 21 नवंबर 2024 को मेडिकल कॉलेज में तैनात सहायक एचआर मैनेजर अमनदीप कौर के कैंपस स्थित आवास में दस लाख की चोरी हुई थी।
- 29 नवंबर 2024 को 2021 बैच के एमबीबीएस छात्र महाराष्ट्र के औरंगाबाद के शिवमंदिर बालाजी गली निवासी मयूर (28) पुत्र दादा राव खरे की सड़क हादसे में मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिसर में खड़ी करीब 20 गाड़ियों में तोड़फोड़ की थी।
- 20 मई 2025 को दिल्ली की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा ने बिहार के रहने वाले कॉलेज के ही छात्र पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
- 21 अगस्त 2025 की फिजियोलॉजी के प्रोफसर डॉ. मोहम्मद बयाजुद्दीन को आंतरिक मूल्यांकन में नंबर बढ़ाने और प्रश्न पत्र लीक करने के एवज में रिश्वत व यौन संबंध बनाने की शिकायत पर छात्रों के हंगामे के बाद बर्खास्त किया गया था।