{"_id":"68cb0fa92f14ecd6340f0ed9","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-137172-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: करंट की चपेट में आकर युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
विज्ञापन

विज्ञापन
उन्नाव। अकरमपुर में किराए के कमरे में रह रहा युवक फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। वह वायर बनाने वाली कंपनी में काम करता था।
बिहार थाना क्षेत्र के कैलाशखेड़ा गांव निवासी अजीत (35) छह महीने पहले सदर कोतवाली के अकरपुर स्थित तार बनाने वाली फैक्टरी में गांव के साथी ओमप्रकाश के साथ काम करने आया था। दोनों फैक्टरी पास ही मुनेश्वर के घर में किराए पर रहते थे। साथी ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार को दोनों छुट्टी लेकर गांव गए थे। मंगलवार को वह काम पर नहीं आया। अजीत अकेले ही आ गया लेकिन फैक्टरी नहीं गया। इस पर कंपनी के कर्मचारियों ने ओमप्रकाश को फोन मिलाया तो उसने बताया कि अजीत सुबह ही निकल गया था।
उसने साथी के नंबर पर फोन मिलाया तो घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में मकान मालिक को फोन कर जानकारी ली। मकान मालिक जब कमरे में गए तो देखा कि वह जमीन पर पड़ा था। पास में फर्राटा पंखा चलता मिला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस उसे जिला अस्पताल लाई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में करंट से मौत की बात सामने आई।
सूचना पर पहुंचे घर वालों ने बताया कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। पति की मौत से पत्नी पूनम, पिता और अन्य परिजन बेहाल हैं। अजीत चार भाई-बहनों में बड़ा था, उसके दो बच्चे भी हैं। कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि करंट से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

बिहार थाना क्षेत्र के कैलाशखेड़ा गांव निवासी अजीत (35) छह महीने पहले सदर कोतवाली के अकरपुर स्थित तार बनाने वाली फैक्टरी में गांव के साथी ओमप्रकाश के साथ काम करने आया था। दोनों फैक्टरी पास ही मुनेश्वर के घर में किराए पर रहते थे। साथी ओमप्रकाश ने बताया कि रविवार को दोनों छुट्टी लेकर गांव गए थे। मंगलवार को वह काम पर नहीं आया। अजीत अकेले ही आ गया लेकिन फैक्टरी नहीं गया। इस पर कंपनी के कर्मचारियों ने ओमप्रकाश को फोन मिलाया तो उसने बताया कि अजीत सुबह ही निकल गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने साथी के नंबर पर फोन मिलाया तो घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। बाद में मकान मालिक को फोन कर जानकारी ली। मकान मालिक जब कमरे में गए तो देखा कि वह जमीन पर पड़ा था। पास में फर्राटा पंखा चलता मिला। मकान मालिक की सूचना पर पुलिस उसे जिला अस्पताल लाई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम में करंट से मौत की बात सामने आई।
सूचना पर पहुंचे घर वालों ने बताया कि पुलिस ने उनकी बात नहीं सुनी। पति की मौत से पत्नी पूनम, पिता और अन्य परिजन बेहाल हैं। अजीत चार भाई-बहनों में बड़ा था, उसके दो बच्चे भी हैं। कोतवाल संजीव कुशवाहा ने बताया कि करंट से युवक की मौत हुई है। पोस्टमार्टम करा दिया गया है।