{"_id":"69308a8c838efba55c0b6ee8","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-141259-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: आठ दिन में साफ हो गईं 622 किमी. नहरें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: आठ दिन में साफ हो गईं 622 किमी. नहरें
विज्ञापन
फोटो-10-बिछिया ब्लाक के मुर्तजानगर से निकली सूखी नहर। संवाद
- फोटो : बाजारशुकुल में बंद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय।
विज्ञापन
उन्नाव। किसानों को फसल सिंचाई के लिए पानी देने के लिए नहर विभाग तेजी से रजबहे, माइनरों की सफाई कराने का दावा कर रहा है। आलम यह है कि मात्र आठ दिन में ही 622 किमी. की सफाई करा दी गई। हालांकि नहरों की सफाई पर सवाल भी उठ रहे हैं। किसानों का कहना है कि मुख्य मार्गों से होकर निकलने वाले रजबहों, माइनरों में तो ठीक काम किया गया अन्य हिस्सों में केवल खानापूर्ति हो रही है। कहीं पर केवल ऊपरी घास छीलकर सफाई का काम कोरम पूरा किया जा रहा है तो कुछ जगहों पर जेसीबी से मात्र आधा से एक सेमी गहराई से सिल्ट सफाई करके छोड़ दिया गया है। अगले 12 दिन में यानी 15 दिसंबर तक 894 किमी की सफाई होनी है।
न्योतनी रजबहा में सिर्फ घास छीली
हसनगंज। आसीवन ब्रांच से निकले न्योतनी रजबहा की दूरी करीब 19 किलोमीटर है। इसकी सफाई में ठेकेदार ने जेसीबी व पोकलैंड लगाकर रजबहे के दोनों तरफ घास छीलकर उसे बीच में छोड़ दिया। गांव लखौरा, आदमपुर बरेठी, न्योतनी, चंदौली बुजुर्ग, दयालपुर, धोपा, उधवाखेड़ा, गरवरखेड़ा, फिरोजपुर, असुरनखेड़ा, रामपुर अखौली, रायखेड़ा, धीरखेड़ा, कुरौली के किसान चंद्रशेखर द्विवेदी, संजीवन, रामजीवन, अर्जुन, संदीप, ओमप्रकाश, शिव नारायण द्विवेदी, सोनू, सतीश आदि ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सिल्ट सफाई में मानक को ताक पर रखकर काम किया। केवल ऊपरी घास छील दी। जबकि आठ इंच खोदाई का टेंडर हुआ है।
मौरावां व औरास रजबहों की सफाई में नहीं निकाली जा रही सिल्ट
मौरावां। ब्लॉक हिलौली से निकले मौरावां रजबहा की सफाई में केवल खरपतवार साफ किया जा रहा है। यहां पर केवल ऊपरी खरपतवार साफ की गई है। सिल्ट सफाई का काम नहीं हुआ है। हिलौली माइनर की अभी सफाई नहीं बाकी है। शारदा नहर से निकला औरास रजबहा गेरूआ, नंदौली, हाजीपुर गोसा होते हुए रायपुर राई गांव के आगे तक जाता है। इस रजबहा से कई गांवों की हजारों बीघे से ज्यादा जमीन सिंचित होती है। किसान सुरेंद्र सिंह, केशव, रामचंद्र, राजकिशोर व राजेंद्र का कहना है कि रजबहा की पूरी सिल्ट नहीं निकाली जा रही है। ऐसे में पानी ओवरफ्लो होकर खांदी काटते हुए खेतों में भर जाएगा। इससे उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है।
Trending Videos
न्योतनी रजबहा में सिर्फ घास छीली
हसनगंज। आसीवन ब्रांच से निकले न्योतनी रजबहा की दूरी करीब 19 किलोमीटर है। इसकी सफाई में ठेकेदार ने जेसीबी व पोकलैंड लगाकर रजबहे के दोनों तरफ घास छीलकर उसे बीच में छोड़ दिया। गांव लखौरा, आदमपुर बरेठी, न्योतनी, चंदौली बुजुर्ग, दयालपुर, धोपा, उधवाखेड़ा, गरवरखेड़ा, फिरोजपुर, असुरनखेड़ा, रामपुर अखौली, रायखेड़ा, धीरखेड़ा, कुरौली के किसान चंद्रशेखर द्विवेदी, संजीवन, रामजीवन, अर्जुन, संदीप, ओमप्रकाश, शिव नारायण द्विवेदी, सोनू, सतीश आदि ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सिल्ट सफाई में मानक को ताक पर रखकर काम किया। केवल ऊपरी घास छील दी। जबकि आठ इंच खोदाई का टेंडर हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौरावां व औरास रजबहों की सफाई में नहीं निकाली जा रही सिल्ट
मौरावां। ब्लॉक हिलौली से निकले मौरावां रजबहा की सफाई में केवल खरपतवार साफ किया जा रहा है। यहां पर केवल ऊपरी खरपतवार साफ की गई है। सिल्ट सफाई का काम नहीं हुआ है। हिलौली माइनर की अभी सफाई नहीं बाकी है। शारदा नहर से निकला औरास रजबहा गेरूआ, नंदौली, हाजीपुर गोसा होते हुए रायपुर राई गांव के आगे तक जाता है। इस रजबहा से कई गांवों की हजारों बीघे से ज्यादा जमीन सिंचित होती है। किसान सुरेंद्र सिंह, केशव, रामचंद्र, राजकिशोर व राजेंद्र का कहना है कि रजबहा की पूरी सिल्ट नहीं निकाली जा रही है। ऐसे में पानी ओवरफ्लो होकर खांदी काटते हुए खेतों में भर जाएगा। इससे उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो सकती है।

फोटो-10-बिछिया ब्लाक के मुर्तजानगर से निकली सूखी नहर। संवाद- फोटो : बाजारशुकुल में बंद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय।

फोटो-10-बिछिया ब्लाक के मुर्तजानगर से निकली सूखी नहर। संवाद- फोटो : बाजारशुकुल में बंद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय।

फोटो-10-बिछिया ब्लाक के मुर्तजानगर से निकली सूखी नहर। संवाद- फोटो : बाजारशुकुल में बंद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय।