{"_id":"69308684a75cb89bb90171b7","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141266-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: राजस्थान के दंपती सहित छह गो तस्कर गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: राजस्थान के दंपती सहित छह गो तस्कर गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पुरवा। कोतवाली पुलिस ने मरुई गांव के बाहर से मंगलवार की रात छह गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। इनके पास से 72 मवेशी बरामद हुए हैं। मवेशियों को अलग-अलग गोशालाओं में भेजा गया है। पुलिस ने छह आरोपियों को जेल भेजा है।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मरुई गांव के बाहर कच्चे रास्ते पर कई मवेशी होने के साथ अलग-अलग तरह की यूनिफार्म होने की सूचना मिली।
कोतवाल अमरनाथ यादव मौके पर पहुंचे और जांच की मवेशी ले जाने वाले लोग राजस्थान के निकले, साथ ही मवेशियों की गिनती कराई तो उनकी संख्या 72 थी। इतने सारे मवेशी वह कहां से लाए, इसका वह जवाब नहीं दे पाए।
इस पर पुलिस ने मवेशियों को अलग गोशालाओं में भिजवाकर वहां मौजूद लोगों में राजस्थान के जिला टोंक थाना व कस्बा देवली निवासी रामसिंह, शंभू, थाना डलवाना के गांव रानीपुरा के अजय चौहान, बूंदी जिले के थाना हिंडौला के बड़ौदिया गांव निवासी किशन सिंह, हरि सिंह और उसकी पत्नी भूरीबाई को गिरफ्तार किया है।
सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि इनके पास से 41 बैल, 31 गायें बरामद हुई हैं। सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
Trending Videos
पुरवा। कोतवाली पुलिस ने मरुई गांव के बाहर से मंगलवार की रात छह गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। इनके पास से 72 मवेशी बरामद हुए हैं। मवेशियों को अलग-अलग गोशालाओं में भेजा गया है। पुलिस ने छह आरोपियों को जेल भेजा है।
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को मरुई गांव के बाहर कच्चे रास्ते पर कई मवेशी होने के साथ अलग-अलग तरह की यूनिफार्म होने की सूचना मिली।
कोतवाल अमरनाथ यादव मौके पर पहुंचे और जांच की मवेशी ले जाने वाले लोग राजस्थान के निकले, साथ ही मवेशियों की गिनती कराई तो उनकी संख्या 72 थी। इतने सारे मवेशी वह कहां से लाए, इसका वह जवाब नहीं दे पाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर पुलिस ने मवेशियों को अलग गोशालाओं में भिजवाकर वहां मौजूद लोगों में राजस्थान के जिला टोंक थाना व कस्बा देवली निवासी रामसिंह, शंभू, थाना डलवाना के गांव रानीपुरा के अजय चौहान, बूंदी जिले के थाना हिंडौला के बड़ौदिया गांव निवासी किशन सिंह, हरि सिंह और उसकी पत्नी भूरीबाई को गिरफ्तार किया है।
सीओ तेज बहादुर सिंह ने बताया कि इनके पास से 41 बैल, 31 गायें बरामद हुई हैं। सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।