{"_id":"6930884f89af31768a03f6a7","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-141278-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: रॉड मारकर किसान की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: रॉड मारकर किसान की हत्या
विज्ञापन
फोटो-15- मनोज रैदास उर्फ मानव (फाइल फोटो)
- फोटो : संग्रामपुर विपणन केंद्र पर हो रही धान की खरीदारी।
विज्ञापन
अचलगंज/बिछिया (उन्नाव)। अचलगंज क्षेत्र के बड़ौरा गांव में रॉड (साबड़) मारकर किसान की हत्या कर दी गई। हत्यारे शव कमरे में छोड़कर भाग गए। तीन दिन से भाई का फोन बंद होने पर बुधवार को बहन बेटे के साथ मायके आई तब घटना की जानकारी हुई। शव के पास में साबड़, शराब की चार शीशियां और स्टील के दो गिलास रखे थे। भांजे ने जमीन कब्जाने के इरादे से हत्या का आरोप लगाते हुए पारिवारिक चाचा सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बड़ौरा गांव के मजरा मानवनगर निवासी किसान मनोज रैदास उर्फ मानव (45) एक महीने से घर में अकेले थे। आपसी विवाद के चलते पत्नी शांति तीन बेटियों को लेकर बड़ी विवाहित बेटी के यहां दिल्ली चली गई थी। गंगाघाट कोतवाली के बदुआखेड़ा निवासी बड़ी बहन राजदुलारी ने बताया कि तीन दिन से भाई मनोज को फोन लगा रही थी लेकिन मिल नहीं रहा था। बुधवार को बेटे आशीष के साथ भाई के घर आई। घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। अंदर पहुंची तो भाई का शव चारपाई पर पड़ा था और दुर्गंध आ रही थी। सिर, चेहरे और आंख के पास चोटों के निशान थे। पास में ही खून लगी रॉड पड़ी थी। इस पर आशीष ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ मधुपनाथ मिश्रा, बृजेश कुमार शुक्ला ने जांच की। फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल की जांच कराई।
बहन ने परिवार के ही भतीजे पर जमीन के विवाद में हत्या करने का शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। देर शाम उसे छाेड़ दिया। पोस्टमार्टम में सिर, माथे, नाक, दाहिनी आंख के ऊपर और चेहरे पर दाहिनी ओर की हड्डी टूटी मिली है। अचलगंज एसओ ने बताया कि भांजे आशीष की तहरीर पर पारिवारिक चाचा कामता प्रसाद, पड़ोसी पिंटू और जमेल गांव निवासी एक युवक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos
बड़ौरा गांव के मजरा मानवनगर निवासी किसान मनोज रैदास उर्फ मानव (45) एक महीने से घर में अकेले थे। आपसी विवाद के चलते पत्नी शांति तीन बेटियों को लेकर बड़ी विवाहित बेटी के यहां दिल्ली चली गई थी। गंगाघाट कोतवाली के बदुआखेड़ा निवासी बड़ी बहन राजदुलारी ने बताया कि तीन दिन से भाई मनोज को फोन लगा रही थी लेकिन मिल नहीं रहा था। बुधवार को बेटे आशीष के साथ भाई के घर आई। घर के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद थी। अंदर पहुंची तो भाई का शव चारपाई पर पड़ा था और दुर्गंध आ रही थी। सिर, चेहरे और आंख के पास चोटों के निशान थे। पास में ही खून लगी रॉड पड़ी थी। इस पर आशीष ने यूपी-112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ मधुपनाथ मिश्रा, बृजेश कुमार शुक्ला ने जांच की। फॉरेंसिक टीम से भी घटनास्थल की जांच कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहन ने परिवार के ही भतीजे पर जमीन के विवाद में हत्या करने का शक जताया तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। देर शाम उसे छाेड़ दिया। पोस्टमार्टम में सिर, माथे, नाक, दाहिनी आंख के ऊपर और चेहरे पर दाहिनी ओर की हड्डी टूटी मिली है। अचलगंज एसओ ने बताया कि भांजे आशीष की तहरीर पर पारिवारिक चाचा कामता प्रसाद, पड़ोसी पिंटू और जमेल गांव निवासी एक युवक के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

फोटो-15- मनोज रैदास उर्फ मानव (फाइल फोटो)- फोटो : संग्रामपुर विपणन केंद्र पर हो रही धान की खरीदारी।

फोटो-15- मनोज रैदास उर्फ मानव (फाइल फोटो)- फोटो : संग्रामपुर विपणन केंद्र पर हो रही धान की खरीदारी।