{"_id":"697e4c91d096042c9f0018e4","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-sknp1055-144387-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: शहरी क्षेत्रों के 3140 लाभार्थियों को पक्के आवास की आस पूरी, 31.40 करोड़ स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: शहरी क्षेत्रों के 3140 लाभार्थियों को पक्के आवास की आस पूरी, 31.40 करोड़ स्वीकृत
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्नाव। शहरी क्षेत्रों (नगर निकाय) में रहने वाले 3140 लोगों के पक्के आवास की आस पूरी होने की उम्मीद है। शासन ने इन लाभार्थियों को आवास निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 31.40 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये भेजने का काम शुरू कर दिया गया है।
निकायों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो भूमि होने के बाद भी झोपड़ी या कच्चे मकान में रह रहे हैं। ऐसे शहरी गरीब पात्रों को सरकार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान देती है। एक आवास पर तीन किस्तों में लाभार्थियों को ढाई लाख की धनराशि दी जाती है। पहली किस्त एक लाख, दूसरी किस्त एक लाख और अंतिम किस्त 50 हजार की दी जाती है। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से पात्रों की सूची तैयार कराकर मुख्यालय भेजी जाती है।
विभाग के पास ऐसे 3140 लाभार्थियों की सूची तैयार थी जो लंबे समय से किस्त का इंतजार कर रहे थे। करीब एक साल पहले आवेदन करने वाले इन लाभार्थियों के लिए अब शासन ने 31.40 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। डीएम की संस्तुति के बाद लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजना शुरू कर दिया गया है। प्रभारी पीओ डूडा आनंद कुमार नायक ने बताया कि लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजकर जल्द कार्य शुरू कराने को कहा गया है।
इंसेट-1
निकायवार लाभार्थियों की संख्या
उन्नाव नगर पालिका-1196, गंगाघाट नगर पालिका-161, बांगरमऊ नगर पालिका-87, अचलगंज-163, भगवंतनगर- 313, बीघापुर-361, फतेहपुर चौरासी-63, गंजमुरादाबाद-25, हैदराबाद-21, कुरसठ-26, मौरावां-11, मोहान-299, नवाबगंज-39, न्योतनी-51, पुरवा-145, रसूलाबाद-135, सफीपुर-24, ऊगू-20
Trending Videos
निकायों में रहने वाले ऐसे व्यक्ति जो भूमि होने के बाद भी झोपड़ी या कच्चे मकान में रह रहे हैं। ऐसे शहरी गरीब पात्रों को सरकार प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए अनुदान देती है। एक आवास पर तीन किस्तों में लाभार्थियों को ढाई लाख की धनराशि दी जाती है। पहली किस्त एक लाख, दूसरी किस्त एक लाख और अंतिम किस्त 50 हजार की दी जाती है। जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग की ओर से पात्रों की सूची तैयार कराकर मुख्यालय भेजी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभाग के पास ऐसे 3140 लाभार्थियों की सूची तैयार थी जो लंबे समय से किस्त का इंतजार कर रहे थे। करीब एक साल पहले आवेदन करने वाले इन लाभार्थियों के लिए अब शासन ने 31.40 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं। डीएम की संस्तुति के बाद लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजना शुरू कर दिया गया है। प्रभारी पीओ डूडा आनंद कुमार नायक ने बताया कि लाभार्थियों के खातों में पहली किस्त भेजकर जल्द कार्य शुरू कराने को कहा गया है।
इंसेट-1
निकायवार लाभार्थियों की संख्या
उन्नाव नगर पालिका-1196, गंगाघाट नगर पालिका-161, बांगरमऊ नगर पालिका-87, अचलगंज-163, भगवंतनगर- 313, बीघापुर-361, फतेहपुर चौरासी-63, गंजमुरादाबाद-25, हैदराबाद-21, कुरसठ-26, मौरावां-11, मोहान-299, नवाबगंज-39, न्योतनी-51, पुरवा-145, रसूलाबाद-135, सफीपुर-24, ऊगू-20
