{"_id":"68c86901ead49a965e03c8da","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-137073-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: नशे में घर पहुंचे युवक ने तमंचे से खुद को सीने में मारी गोली, गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: नशे में घर पहुंचे युवक ने तमंचे से खुद को सीने में मारी गोली, गंभीर
विज्ञापन

विज्ञापन
चकलवंशी। कोरारी गांव में सोमवार शाम छह बजे नशे की हालत में घर आए युवक ने घर में रखे तमंचे से खुद के सीने में दाहिनी ओर गोली मार ली। मां ने पड़ोसियों की मदद से बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया। उसे कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया।
माखी थाना के पारा गांव निवासी किसान अजीत (26) पुत्र विजय सिंह शराब का लती है। सोमवार शाम वह नशे में घर पहुंचा और बरामदे में चारपाई पर लेट गया। मां रेखा सिंह के मुताबिक चारपाई से उठने के बाद वह कमरे में गया और वहां तमंचे से खुद के सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वह पहुंची तो देखा बेटा अजीत लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा था।
पड़ोसियों की मदद से एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया। मां ने बताया कि 18 सितंबर को उनकी सास (अजीत की दादी) की तेरहवीं है, उसी की तैयारी चल रही थी। किससे क्या कहासुनी हुई अभी इसकी जानकारी नहीं है।
माखी थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मां रेखा सिंह ने बेटे के नशे में खुद गोली मारने की बात बताई है। जांच की जा रही है।

Trending Videos
माखी थाना के पारा गांव निवासी किसान अजीत (26) पुत्र विजय सिंह शराब का लती है। सोमवार शाम वह नशे में घर पहुंचा और बरामदे में चारपाई पर लेट गया। मां रेखा सिंह के मुताबिक चारपाई से उठने के बाद वह कमरे में गया और वहां तमंचे से खुद के सीने में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर वह पहुंची तो देखा बेटा अजीत लहूलुहान होकर जमीन पर पड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पड़ोसियों की मदद से एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने कानपुर हैलट रेफर कर दिया। मां ने बताया कि 18 सितंबर को उनकी सास (अजीत की दादी) की तेरहवीं है, उसी की तैयारी चल रही थी। किससे क्या कहासुनी हुई अभी इसकी जानकारी नहीं है।
माखी थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मां रेखा सिंह ने बेटे के नशे में खुद गोली मारने की बात बताई है। जांच की जा रही है।