{"_id":"695ffe4cca11efb0dc052997","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-143173-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: डीआईओएस को स्कूल में नहीं मिली कार्य पुस्तिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: डीआईओएस को स्कूल में नहीं मिली कार्य पुस्तिका
विज्ञापन
विज्ञापन
बीघापुर। बोर्ड परीक्षा की तैयारियां देखने के लिए डीआईओएस ने तीन स्कूलाें का निरीक्षण किया। एक कॉलेज में छात्र संख्या कम मिलने पर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। स्कूलों में शिक्षकों की कार्यपुस्तिका नहीं बनी मिली। इस पर नाराजगी जताई और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि कार्य पुस्तिका बनवाकर शिक्षण कार्य नियमित अंकन कराएं।
डीआईओएस सुनीलदत्त ने तहसील क्षेत्र के भगवानबक्स इंटर कॉलेज वाजिदपुर, पंडित शिवराजबली रामशंकर इंटर कॉलेज सुमेरपुर और सीताराम जयराम एंग्लो संस्कृत विद्यालय का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। स्कूलाें में बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली। डीआईओएस भगवानबक्स इंटर कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका, ऑनलाइन उपस्थिति और मिड-डे मील की व्यवस्था देखी, साथ ही सीटिंग प्लान, सीसीटीवी की व्यवस्था देखी। लगभग सब सही मिला।
इसके बाद पंडित शिवराजबली रामशंकर इंटर कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कमलापति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र दीक्षित से शिक्षकों की कार्य पुस्तिका की जानकारी ली। कार्य पुस्तिका न देख निर्देश दिए कि शिक्षकों की कार्य पुस्तिका बनवाकर शिक्षण कार्य का नियमित अंकन कराया जाए। प्रधानाचार्य से कहा कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से ड्रेस कोड का पालन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाए जा रहे कोर्स की भी जानकारी ली।
Trending Videos
डीआईओएस सुनीलदत्त ने तहसील क्षेत्र के भगवानबक्स इंटर कॉलेज वाजिदपुर, पंडित शिवराजबली रामशंकर इंटर कॉलेज सुमेरपुर और सीताराम जयराम एंग्लो संस्कृत विद्यालय का बृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। स्कूलाें में बोर्ड परीक्षा की तैयारी की जानकारी ली। डीआईओएस भगवानबक्स इंटर कॉलेज में शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका, ऑनलाइन उपस्थिति और मिड-डे मील की व्यवस्था देखी, साथ ही सीटिंग प्लान, सीसीटीवी की व्यवस्था देखी। लगभग सब सही मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद पंडित शिवराजबली रामशंकर इंटर कॉलेज में छात्रों की उपस्थिति की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। कमलापति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेंद्र दीक्षित से शिक्षकों की कार्य पुस्तिका की जानकारी ली। कार्य पुस्तिका न देख निर्देश दिए कि शिक्षकों की कार्य पुस्तिका बनवाकर शिक्षण कार्य का नियमित अंकन कराया जाए। प्रधानाचार्य से कहा कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों से ड्रेस कोड का पालन कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने छात्रों को पढ़ाए जा रहे कोर्स की भी जानकारी ली।