{"_id":"69654f6d8bda74051b02a412","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-143360-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: डंपर और स्कार्पियो में भिड़ंत, भाजपा नेता की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: डंपर और स्कार्पियो में भिड़ंत, भाजपा नेता की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
असोहा (उन्नाव)। भल्लाफार्म-कालूखेड़ा मार्ग पर लालाखेड़ा चौराहे के मोड़ पर तेज रफ्तार डंपर और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के बिछिया मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हैं। इनमें से तीन का इलाज लखनऊ के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
दही थानाक्षेत्र के गांव मुर्तजा नगर गांव निवासी हैप्पी (28) गांव में ही मोबाइल की दुकान संचालित करने के साथ भाजपा युवा मोर्चा बिछिया ब्लॉक के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष थे। सोमवार सुबह गांव के ही साथी अनुराग (26), हरिओम (27), सत्येंद्र (24), अमन (22), शुभम (17) और जितेंद्र (22) के साथ स्कार्पियो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के बाराबंकी में हो रहे स्वागत समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
पिता विजय राजपूत ने बताया कि बाराबंकी में कार्यक्रम के बाद दर्शन के लिए अयोध्या जाने की योजना थी। भल्लाफार्म-कालूखेड़ा मार्ग पर असोहा थाना क्षेत्र के लालाखेड़ा चौराहे के पास मोड़ पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे विपरीत दिशा से आ रहे डंपर और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सातों लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने हैप्पी, हरिओम, अनुराग, सत्येंद्र और अमन की हालत गंभीर देखकर लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान हैप्पी की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
एसओ फूल सिंह ने बताया कि लखनऊ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। डंपर कब्जे में है। चालक भागा हुआ है।
-- -
पांच साल पहले छोटे बेटे को कोरोना ने छीना, अब बड़े बेटे ने दुनिया छोड़ी
- दो बेटों की मौत के बाद माता-पिता के बुढ़ापे का नहीं बचा कोई सहारा
संवाद न्यूज एजेंसी
असोहा (उन्नाव)। पांच साल पहले विजय राजपूत के छोटे बेटे कोरोना से की मौत हो गई थी। अब हादसे ने बड़े बेटे को भी छीन लिया। दो बेटों की मौत के बाद माता-पिता के बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं बचा। लखनऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस में बेहाल पिता ने बताया कि साल 2021 में कोरोना से छोटे बेटे लकी की मौत हो गई थी। छोटे बेटे की मौत के बाद बड़ा बेटा हैप्पी ही बुढ़ापे का सहारा था। हैप्पी ही मोबाइल की दुकान कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी मौत से पिता के साथ मां शांति, दादी जनाका सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। विधायक अनिल सिंह ने लखनऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच पिता को ढाढ़स बंधाया।
-
ब्लैक स्पॉट घोषित होने के बाद भी नहीं बने ब्रेकर
असोहा। लालाखेड़ा चौराहे से दो प्रमुख मार्गों में भल्लाफार्म -कालूखेड़ा और लखनऊ-पुरवा मार्ग कटे हैं। चौराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय भी बना है। चौराहे के पास हल्का घुमाव होने से पुरवा की ओर से आने वाले वाहन सवारों को लखनऊ और कालूखेड़ा की ओर आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। चारों ओर स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन चालक गाड़ियों की गति धीमी भी नहीं करते। इससे हादसे हो जाते हैं। इसके पहले भी कई घटनाएं होने से इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था लेकिन अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बन सके हैं।
Trending Videos
दही थानाक्षेत्र के गांव मुर्तजा नगर गांव निवासी हैप्पी (28) गांव में ही मोबाइल की दुकान संचालित करने के साथ भाजपा युवा मोर्चा बिछिया ब्लॉक के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष थे। सोमवार सुबह गांव के ही साथी अनुराग (26), हरिओम (27), सत्येंद्र (24), अमन (22), शुभम (17) और जितेंद्र (22) के साथ स्कार्पियो से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के बाराबंकी में हो रहे स्वागत समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिता विजय राजपूत ने बताया कि बाराबंकी में कार्यक्रम के बाद दर्शन के लिए अयोध्या जाने की योजना थी। भल्लाफार्म-कालूखेड़ा मार्ग पर असोहा थाना क्षेत्र के लालाखेड़ा चौराहे के पास मोड़ पर सुबह करीब साढ़े आठ बजे विपरीत दिशा से आ रहे डंपर और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार सातों लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने हैप्पी, हरिओम, अनुराग, सत्येंद्र और अमन की हालत गंभीर देखकर लखनऊ ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया। ट्राॅमा सेंटर में इलाज के दौरान हैप्पी की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया।
एसओ फूल सिंह ने बताया कि लखनऊ में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। डंपर कब्जे में है। चालक भागा हुआ है।
पांच साल पहले छोटे बेटे को कोरोना ने छीना, अब बड़े बेटे ने दुनिया छोड़ी
- दो बेटों की मौत के बाद माता-पिता के बुढ़ापे का नहीं बचा कोई सहारा
संवाद न्यूज एजेंसी
असोहा (उन्नाव)। पांच साल पहले विजय राजपूत के छोटे बेटे कोरोना से की मौत हो गई थी। अब हादसे ने बड़े बेटे को भी छीन लिया। दो बेटों की मौत के बाद माता-पिता के बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं बचा। लखनऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस में बेहाल पिता ने बताया कि साल 2021 में कोरोना से छोटे बेटे लकी की मौत हो गई थी। छोटे बेटे की मौत के बाद बड़ा बेटा हैप्पी ही बुढ़ापे का सहारा था। हैप्पी ही मोबाइल की दुकान कर परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। उसकी मौत से पिता के साथ मां शांति, दादी जनाका सहित अन्य परिजन बेहाल हैं। विधायक अनिल सिंह ने लखनऊ स्थित पोस्टमार्टम हाउस पहुंच पिता को ढाढ़स बंधाया।
-
ब्लैक स्पॉट घोषित होने के बाद भी नहीं बने ब्रेकर
असोहा। लालाखेड़ा चौराहे से दो प्रमुख मार्गों में भल्लाफार्म -कालूखेड़ा और लखनऊ-पुरवा मार्ग कटे हैं। चौराहे के पास यात्री प्रतीक्षालय भी बना है। चौराहे के पास हल्का घुमाव होने से पुरवा की ओर से आने वाले वाहन सवारों को लखनऊ और कालूखेड़ा की ओर आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते। चारों ओर स्पीड ब्रेकर न होने से वाहन चालक गाड़ियों की गति धीमी भी नहीं करते। इससे हादसे हो जाते हैं। इसके पहले भी कई घटनाएं होने से इसे ब्लैक स्पॉट घोषित किया गया था लेकिन अभी तक स्पीड ब्रेकर नहीं बन सके हैं।