{"_id":"696550545d77fd20720ad455","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-143383-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: जहर खाने से किसान की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: जहर खाने से किसान की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
मौरावां। अहेसा गांव में किसान की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पोस्टमार्टम में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। बेटे ने जहर क्यों खाया, यह मां को भी नहीं पता है।
मौरावां थाना क्षेत्र के गांव अहेसा निवासी अनिल कुमार लोधी (30) रविवार रात में वह खेत में गेहूं के फसल की सिंचाई करने गया था। सिंचाई के बाद घर लौट आया और सो गया। सुबह देर तक न उठने पर मां रूपरानी उसे जगाने गई लेकिन वह नहीं उठा। यह देख पड़ोसियों को बताया साथ ही गांव के एक क्लीनिक संचालक को बुलाकर दिखाया गया तो उसने मृत घोषित कर दिया। इससे चीख पुकार मच गई। पुलिस ने जांच की।
मां ने बताया कि छह महीने पहले बेटे की पत्नी शालू की बीमारी से मौत हो गई थी। उस समय बेटा मुंबई में मजदूरी करता था। पत्नी की मौत के बाद घर आ गया था तब से यहीं था। उसके दो बच्चों में अर्पित (7) और आदेश (5) साल हैं। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक साल में परिवार में तीसरी मौत से टूटी रूपरानी
मौरावां। एक साल में तीन मौतों ने वृद्धा को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया। पहले बहू, फिर पति और अब बेटे की मौत से वह बेहाल है। बेटे-बहू की मौत के बाद उनके दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई है।
रूपरानी ने बताया कि छह महीने पहले बहू की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उस घटना को भुला नहीं पाए थे कि चार दिन पहले पति की बीमारी से मौत हो गई। अब बेटा भी दुनिया छोड़कर चला गया। बेटे ने जहर क्यों खाया, यह वृद्ध मां को भी नहीं पता। बेटे-बहू की मौत के बाद दोनों पौत्रों की परवरिश करेगी। बताया कि एक और बेटा है वह दूसरे शहर में रहता है। बेटियों का विवाह हो चुका है।
Trending Videos
मौरावां थाना क्षेत्र के गांव अहेसा निवासी अनिल कुमार लोधी (30) रविवार रात में वह खेत में गेहूं के फसल की सिंचाई करने गया था। सिंचाई के बाद घर लौट आया और सो गया। सुबह देर तक न उठने पर मां रूपरानी उसे जगाने गई लेकिन वह नहीं उठा। यह देख पड़ोसियों को बताया साथ ही गांव के एक क्लीनिक संचालक को बुलाकर दिखाया गया तो उसने मृत घोषित कर दिया। इससे चीख पुकार मच गई। पुलिस ने जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां ने बताया कि छह महीने पहले बेटे की पत्नी शालू की बीमारी से मौत हो गई थी। उस समय बेटा मुंबई में मजदूरी करता था। पत्नी की मौत के बाद घर आ गया था तब से यहीं था। उसके दो बच्चों में अर्पित (7) और आदेश (5) साल हैं। वह चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर का था। थानाध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक साल में परिवार में तीसरी मौत से टूटी रूपरानी
मौरावां। एक साल में तीन मौतों ने वृद्धा को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया। पहले बहू, फिर पति और अब बेटे की मौत से वह बेहाल है। बेटे-बहू की मौत के बाद उनके दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी उसके ऊपर आ गई है।
रूपरानी ने बताया कि छह महीने पहले बहू की दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। उस घटना को भुला नहीं पाए थे कि चार दिन पहले पति की बीमारी से मौत हो गई। अब बेटा भी दुनिया छोड़कर चला गया। बेटे ने जहर क्यों खाया, यह वृद्ध मां को भी नहीं पता। बेटे-बहू की मौत के बाद दोनों पौत्रों की परवरिश करेगी। बताया कि एक और बेटा है वह दूसरे शहर में रहता है। बेटियों का विवाह हो चुका है।