{"_id":"697e4db47914f2c2d703b774","slug":"unnao-news-unnao-news-c-221-1-uno1001-144421-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: खेलकूद में बिछिया ओवरऑल चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: खेलकूद में बिछिया ओवरऑल चैंपियन
विज्ञापन
फोटो-25- प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र देते डीएम गौरांग राठी। संवाद
विज्ञापन
उन्नाव। जीआईसी मैदान में दो दिन से चल रही 45वीं जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिछिया ब्लॉक ऑलओवर चैंपियन रहा। इस दौरान पांच खेलों में स्कूल के छात्र शामिल न कर एकेडमिक के छात्रों के शामिल कराने का आरोप लगाते हुए दो ब्लॉकों के खेल प्रभारियों ने विरोध जताया और दोबारा खेलकूद कराने की मांग की।
शहर के जीआईसी मैदान में शुक्रवार को 45 वीं जिला कीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। प्रतियोगिता की शुरुआत सीडीओ कृतिराज और बीएसए शैलेष पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बालिका वर्ग की उच्च प्राथमिक छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में औरास की खुशी ने पहला, हसनगंज की अदिति यादव दूसरे और सिकंदरपुर कर्ण की अंकिता तीसरे स्थान पर रहीं। छात्राओं को डीएम गौरांग राठी और बीएसए ने मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
100 मीटर जूनियर वर्ग बालकों की दौड़ में बिछिया ब्लॉक के प्रशांत प्रथम, मियागंज के कृष्णा सिंह दूसरे और असोहा के छात्र अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही 100, 200,400 और 600 मीटर दौड़ के साथ चार गुणा 100 रिले रेस, जूडो, कुश्ती, बैडमिंटन, एकांकी, लोकगीत, जिम्नास्टिक और विशेष व्यायाम प्रदर्शन में बालक-बालिकाओ ने प्रतिभाग किया।
दो दिन की हुई प्रतियोगिताओं में 295 अंक के साथ बिछिया ब्लॉक के बच्चे ऑलओवर चैंपियन रहे। संचालन विश्वनाथ तिवारी और आशुतोष त्रिपाठी ने किया। इस दौरान बीईओ मुख्यालय संजय यादव, खेल प्रभारी मनिंद्र कुमार, जिला सह-खेल प्रभारी शिक्षिका निशा सिंह तोमर, अनीता वर्मा, विश्वजीत द्विवेदी, अमित द्विवेदी, विनय त्रिपाठी, संजीव शंखवार, प्रदीप वर्मा, सौरभ वैश्य, अमित तिवारी मौजूद रहे।
मियागंज और सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के खेल प्रशिक्षक ने चार खेलों का किया विरोध
उन्नाव। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान खेलों का भी विरोध हुआ। यही नहीं दो ब्लॉकों के खेल प्रशिक्षकों ने चार खेलों का विरोध करते हुए बीएसए को प्रार्थनापत्र देकर फीस जमा की और खेलों में शामिल छात्रों के आधार कार्ड मंगाकर उम्र के साथ वजन और लंबाई की पात्रता की जांच कराने की मांग की।
मियागंज ब्लॉक के खेल प्रशिक्षकों प्रवीन कुमार, रवि रावत, आस्था द्विवेदी, प्रीती ने छात्रों की रिले रेस के साथ 600 और 100 मीटर दौड़ में बिछिया ब्लाॅक के शिक्षकों पर एकेडमिक के छात्रों को शामिल कराने का आरोप लगाया। सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के खेल प्रशिक्षक ने कबड्डी में यही कारण बताते हुए इन खेलों को दोबारा कराने की मांग की है। साथ ही छात्रों का आधार कार्ड मंगाकर उनकी उम्र और पात्रता की जांच की मांग की। खेल प्रशिक्षकों का कहना था कि नियमानुसार प्रतियोगिता में 6-14 साल तक के छात्रों को शामिल करना होता है। जो छात्र शामिल हो उनका वजन और लंबाई की मैदान में जांच होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।
Trending Videos
शहर के जीआईसी मैदान में शुक्रवार को 45 वीं जिला कीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई। प्रतियोगिता की शुरुआत सीडीओ कृतिराज और बीएसए शैलेष पांडेय ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बालिका वर्ग की उच्च प्राथमिक छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में औरास की खुशी ने पहला, हसनगंज की अदिति यादव दूसरे और सिकंदरपुर कर्ण की अंकिता तीसरे स्थान पर रहीं। छात्राओं को डीएम गौरांग राठी और बीएसए ने मेडल और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
100 मीटर जूनियर वर्ग बालकों की दौड़ में बिछिया ब्लॉक के प्रशांत प्रथम, मियागंज के कृष्णा सिंह दूसरे और असोहा के छात्र अर्जुन तीसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही 100, 200,400 और 600 मीटर दौड़ के साथ चार गुणा 100 रिले रेस, जूडो, कुश्ती, बैडमिंटन, एकांकी, लोकगीत, जिम्नास्टिक और विशेष व्यायाम प्रदर्शन में बालक-बालिकाओ ने प्रतिभाग किया।
दो दिन की हुई प्रतियोगिताओं में 295 अंक के साथ बिछिया ब्लॉक के बच्चे ऑलओवर चैंपियन रहे। संचालन विश्वनाथ तिवारी और आशुतोष त्रिपाठी ने किया। इस दौरान बीईओ मुख्यालय संजय यादव, खेल प्रभारी मनिंद्र कुमार, जिला सह-खेल प्रभारी शिक्षिका निशा सिंह तोमर, अनीता वर्मा, विश्वजीत द्विवेदी, अमित द्विवेदी, विनय त्रिपाठी, संजीव शंखवार, प्रदीप वर्मा, सौरभ वैश्य, अमित तिवारी मौजूद रहे।
मियागंज और सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के खेल प्रशिक्षक ने चार खेलों का किया विरोध
उन्नाव। बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान खेलों का भी विरोध हुआ। यही नहीं दो ब्लॉकों के खेल प्रशिक्षकों ने चार खेलों का विरोध करते हुए बीएसए को प्रार्थनापत्र देकर फीस जमा की और खेलों में शामिल छात्रों के आधार कार्ड मंगाकर उम्र के साथ वजन और लंबाई की पात्रता की जांच कराने की मांग की।
मियागंज ब्लॉक के खेल प्रशिक्षकों प्रवीन कुमार, रवि रावत, आस्था द्विवेदी, प्रीती ने छात्रों की रिले रेस के साथ 600 और 100 मीटर दौड़ में बिछिया ब्लाॅक के शिक्षकों पर एकेडमिक के छात्रों को शामिल कराने का आरोप लगाया। सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के खेल प्रशिक्षक ने कबड्डी में यही कारण बताते हुए इन खेलों को दोबारा कराने की मांग की है। साथ ही छात्रों का आधार कार्ड मंगाकर उनकी उम्र और पात्रता की जांच की मांग की। खेल प्रशिक्षकों का कहना था कि नियमानुसार प्रतियोगिता में 6-14 साल तक के छात्रों को शामिल करना होता है। जो छात्र शामिल हो उनका वजन और लंबाई की मैदान में जांच होनी चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

फोटो-25- प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र देते डीएम गौरांग राठी। संवाद

फोटो-25- प्रतिभागी छात्राओं को प्रमाण पत्र देते डीएम गौरांग राठी। संवाद
