{"_id":"68c5bc97a06a6ddf5705e0a4","slug":"villagers-troubled-by-power-cuts-created-a-ruckus-at-ajgain-power-substation-unnao-news-c-221-1-sknp1055-136973-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Unnao News: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने अजगैन बिजली उपकेंद्र पर किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Unnao News: बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने अजगैन बिजली उपकेंद्र पर किया हंगामा
विज्ञापन

फोटो-39-अजगैन बिजली उपकेंद्र पर मौजूद ग्रामीण। स्रोत: ग्रामीण।
विज्ञापन
नवाबगंज। अघोषित बिजली कटौती से परेशान एक सैकड़ा ग्रामीणों ने अजगैन बिजली उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने रायपुर गढ़ी फीडर से जुड़े क्षेत्रों में दो महीने से रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने का आरोप लगाते हुए सभी फीडरों की लाइनें बंद करा दीं और उपकेंद्र पर नारेबाजी की। करीब एक घंटे चले इस हंगामे के बाद पुलिस और बिजली निगम के अधिकारियों के आश्वासन पर शांत हुए।
अजगैन बिजली उपकेंद्र से पांच सामान्य और तीन औद्योगिक फीडर जुड़े हैं। उपभोक्ताओं को नियमित बिजली देने के लिए फीडरों के तार बदलने का काम चल रहा है। इधर, कई फीडरों में सप्लाई सुचारु न होने से लोग परेशान हैं। रायपुर गढ़ी फीडर से जुड़े एक सैकड़ा लोग शनिवार शाम को उपकेंद्र पहुंच गए। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि पिछले दो महीने से बिजली की समस्या बनी है। इसके बाद कर्मचारियों पर दबाव डालकर सारे फीडर बंद करा दिए।
चेतावनी दी कि जब तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होगी, तब तक सारे फीडर बंद रहेंगे। उपकेंद्र के कर्मचारियों की सूचना पर अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बात कराई। इसके बाद एसडीओ रुद्रप्रताप ने जल्द ही तार बदलने और बिजली आपूर्ति ठीक करने का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर वापस भेज दिया गया है।
बिजली निगम के अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। एसडीओ रुद्रप्रताप ने बताया कि बीस मिनट तक सभी फीडर बंद रहे थे। पुलिस के आने पर फीडर चालू हो गए थे।

Trending Videos
अजगैन बिजली उपकेंद्र से पांच सामान्य और तीन औद्योगिक फीडर जुड़े हैं। उपभोक्ताओं को नियमित बिजली देने के लिए फीडरों के तार बदलने का काम चल रहा है। इधर, कई फीडरों में सप्लाई सुचारु न होने से लोग परेशान हैं। रायपुर गढ़ी फीडर से जुड़े एक सैकड़ा लोग शनिवार शाम को उपकेंद्र पहुंच गए। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि पिछले दो महीने से बिजली की समस्या बनी है। इसके बाद कर्मचारियों पर दबाव डालकर सारे फीडर बंद करा दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
चेतावनी दी कि जब तक बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं होगी, तब तक सारे फीडर बंद रहेंगे। उपकेंद्र के कर्मचारियों की सूचना पर अजगैन कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया। उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बात कराई। इसके बाद एसडीओ रुद्रप्रताप ने जल्द ही तार बदलने और बिजली आपूर्ति ठीक करने का आश्वासन दिया। कोतवाली प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर वापस भेज दिया गया है।
बिजली निगम के अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। एसडीओ रुद्रप्रताप ने बताया कि बीस मिनट तक सभी फीडर बंद रहे थे। पुलिस के आने पर फीडर चालू हो गए थे।