UP: मुरादाबाद में दिवाली को लेकर हाई अलर्ट, चप्पे चप्पे पर पुलिस की नजर,मुख्य बाजारों में रूट डायवर्जन लागू
दिवाली पर मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी प्रमुख चौराहों समेत अन्य जगहों पर अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी सिटी कुमार रणविजय ने बताया कि शहर में लगातार गश्त जारी है।

विस्तार
दिवाली को लेकर हाई अलर्ट जारी होते हुए शहर को 15 सेंटर में बांटने के साथ ही 82 प्वाइंटों पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा गश्त टीमें अलग अलग क्षेत्र में घूम रही हैं। बाजारों, होटलों, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर पुलिस ने संदिग्ध लोगों की तलाश की।

शहर में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पुलिस चोर बदमाशों की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में 82 प्वाइंटों पर 77 दरोगा, 117 कांस्टेबल, 22 महिला कांस्टेबल और आठ होमगार्ड तैनात किए गए हैं।
दिवाली की पूर्व संध्या पर शहर में एक साथ शहर के 50 से ज्यादा चौराहों पर एक साथ वाहनों की चेकिंग की। सिविल लाइंस,कोतवाली, कटघर, मझोला, गलशहीद क्षेत्र में पुलिस टीमों ने होटलों, ढाबों और धर्मशालाओं में ठहरे लोगों से पूछताछ की और उनकी आईडी प्रूफ भी चेक किए गए हैं।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने अपने सर्किल में पुलिस टीम के साथ पैदल मार्च किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बाजारों और शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है। संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है।

शाम छह बजे के बाद ही बाजार में जा सकेंगे छोटे वाहन
गुरहट्टी चौराहे से लेकर मंडी चौक तक रविवार की शाम छह बजे तक भी तरह के वाहनों का संचालन बंद रहेगा। छह बजे के बाद ही दो पहिया, ई रिक्शा को बाजार में जाने की अनुमति मिलेगी।
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि गुरहट्टी चौराहा से टाउनहॉल की ओर बाइक, स्कूटी, ई-रिक्शा, ऑटो, कार समेत सभी तरह के वाहन रविवार शाम छह बजे तक बंद रहेंगे। इसके बाद बाजार में भीड़ खत्म होने के बाद छोटे वाहनों को जाने दिया जाएगा।
जीआईसी से मंडी चौक की ओर आने वाले वाहनों को भी रविवार शाम छह बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके बाद ही छोटे वाहन मंडी ओर की ओर आ पाएंगे।