{"_id":"68f5ff2a591eb6b498024dea","slug":"man-beaten-up-for-demanding-money-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh: रुपये का तगादा करने पर व्यक्ति को पीटा, फायरिंग, एएमयू कैंपस में घुसकर बचाई अपनी जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh: रुपये का तगादा करने पर व्यक्ति को पीटा, फायरिंग, एएमयू कैंपस में घुसकर बचाई अपनी जान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:51 PM IST
विज्ञापन
सार
रईयान अपने एक साथी नासिब के साथ शमशाद मार्केट स्थित दानिश बिरयानी वाले के यहां दिखा तो उससे रुपये मांगे। इस पर गाली-गलौज करने के साथ ही वह धमकी देने लगा। रईयान व उसका साथी नासिब अपने साथ 10 बाइकों पर सवार 10-15 अज्ञात लोगों के साथ आया और नईम को घेरकर जबरन एक बाइक पर बिठाया। फिर एएमयू कैंपस में एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां नईम पीटा और जेब से सभी कागजात व 25 हजार रुपये छीन लिए।

फायरिंग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के एएमयू कैंपस में कुछ लोगों ने रुपये का तगादा करने पर एक व्यक्ति को पीट दिया। इतना ही नहीं फायरिंग भी कर दी। किसी तरह पीड़ित ने प्रॉक्टर ऑफिस में घुसकर अपनी जान बचाई।

Trending Videos
क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी निवासी नईम अंसारी ने दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि जकरिया मार्केट निवासी परिचित रईयान को एक अन्य परिचित इगलास निवासी गब्बर प्रधान से 72 हजार रुपये दो महीने के लिए उधार दिलवाए थे। आरोप है कि रुपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। घटना 10 अक्तूबर को दोपहर दो बजे की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रईयान अपने एक साथी नासिब के साथ शमशाद मार्केट स्थित दानिश बिरयानी वाले के यहां दिखा तो उससे रुपये मांगे। इस पर गाली-गलौज करने के साथ ही वह धमकी देने लगा। एक घंटे बाद नईम पुरानी चुंगी अनूपशहर रोड स्थित शताब्दी द्वार से होकर एएमयू कैंपस से होता हुआ दोदपुर जा रहा था। तभी रईयान व उसका साथी नासिब अपने साथ 10 बाइकों पर सवार 10-15 अज्ञात लोगों के साथ आया और नईम को घेरकर जबरन एक बाइक पर बिठाया।
फिर एएमयू कैंपस में एक सुनसान जगह पर ले गए, जहां नईम पीटा और जेब से सभी कागजात व 25 हजार रुपये छीन लिए। तमंचे से जाने से मारने की नीयत से फायर किया, जो मिस हो गया। नईम भागा और प्रॉक्टर ऑफिस में घुसकर जान बचाई। इसके बाद आरोपी वहां भी घुस आए और जबरन ले जाने की कोशिश की। सीओ तृतीय सर्वम सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित की ओर से दो नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।