{"_id":"68f5c6d36881434e3104aad0","slug":"fire-broke-out-in-a-sixth-floor-flat-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: छठी मंजिल के फ्लैट में लगी आग, सिलिंडर फटा, बाल-बाल बच गया रजिस्ट्रार का परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: छठी मंजिल के फ्लैट में लगी आग, सिलिंडर फटा, बाल-बाल बच गया रजिस्ट्रार का परिवार
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 10:51 AM IST
विज्ञापन
सार
छठे माले पर फ्लैट नं. 604 में अजय कृष्ण यादव पत्नी संग रहते हैं। वह प्रयागराज में राजस्व विभाग में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं। 19 अक्तूबर शाम दंपती बालकनी में टहल रहे थे। तभी अचानक से फ्लैट के पिछले हिस्से में बाथरूम के सहारे वाली लॉबी में से आग की लपटें व धुआं निकलता दिखाई दिया।

जेल रोड स्थित एक आपर्टमेंट में लगी आग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के जेल रोड स्थित वैष्णो मैनोर अपार्टमेंट के छठे माले पर स्थित फ्लैट में 19 अक्तूबर शाम अचानक आग लग गई। बाथरूम में वेंटिलेशन के लिए लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर उसके नीचे रखे सिलिंडर ने आग पकड़ ली। कुछ ही देर में सिलिंडर फट गया। गनीमत रही कि जिस समय आग लगी व सिलिंडर फटा, उस समय परिवार बालकनी में था। इसलिए बाल-बाल बच गया। खबर पर पहुंची दमकल की मदद से फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया।

Trending Videos
घटनाक्रम के अनुसार छठे माले पर फ्लैट नं. 604 में अजय कृष्ण यादव पत्नी संग रहते हैं। वह प्रयागराज में राजस्व विभाग में रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत हैं। 19 अक्तूबर शाम दंपती बालकनी में टहल रहे थे। तभी अचानक से फ्लैट के पिछले हिस्से में बाथरूम के सहारे वाली लॉबी में से आग की लपटें व धुआं निकलता दिखाई दिया। पीछे से शोर मचने पर अजय कृष्ण का ध्यान गया। उन्होंने देखा कि बाथरूम में वेंटिलेशन के लिए लगे पंखे में आग लगी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

खबर देकर फायरकर्मी दमकल सहित बुला लिए गए। सूचना पर बन्नादेवी पुलिस भी पहुंच गई। पंखे के नीचे ही लॉबी में रखे सिलिंडर तक आग पहुंच गई। इसके चलते सिलिंडर धमाके के साथ फट गया। इससे अपार्टमेंट में दहशत की स्थिति बन गई। दमकलकर्मियों ने पंद्रह मिनट के प्रयास में आग पर काबू पा लिया। फ्लैट के पिछले हिस्से में नुकसान हुआ। साथ में एक एसी व घरेलू सामान जल गया। एफएसओ संजीव कुमार के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया। किसी तरह का जन नुकसान नहीं हुआ। अजय कृष्ण ने भी घरेलू नुकसान की पुष्टि की है।