{"_id":"68f5128142211947e8019fb4","slug":"deepotsav-celebrated-for-the-first-time-in-amu-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"एएमयू में पहली बार दीपोत्सव: जले 2100 दीप, बंटे 21 किलो लड्डू, हुई आतिशबाजी, हुआ जय श्रीराम-बजरंगबली का जय घोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एएमयू में पहली बार दीपोत्सव: जले 2100 दीप, बंटे 21 किलो लड्डू, हुई आतिशबाजी, हुआ जय श्रीराम-बजरंगबली का जय घोष
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sun, 19 Oct 2025 10:02 PM IST
विज्ञापन
सार
एएमयू में दीपोत्सव धूमधाम से मना। जमकर पटाखे चले। 2100 दीपक जलाए गए। 21 किलो लड्डू से मुंह मीठा कराया गया। एएमयू के एनआरएससी क्लब में जय श्रीराम, बजरंगबली और भारत माता की जय का जयघोष हुआ।

एएमयू में दीपकों से लिखा जय श्रीराम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पहली बार दीपोत्सव मनाया गया। 2100 से दीपों से एएमयू का एनआरएससी क्लब जगमगा गया। 21 किलो लड्डू बांटे गए और आतिशबाजी की गई। इस दौरान छात्रों ने जय श्रीराम, भारत माता की जय और बजरंग बली के जयघोष किए।

Trending Videos
एएमयू के एनआरएससी क्लब में 19 अक्तूबर को शाम 4:30 बजे से ही दिवाली कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छात्र आने लगे थे। करीब 200 छात्रों ने क्लब परिसर में 2100 दीप जलाए। इसके बाद बाद जमकर आतिशबाजी की गई। रंग-बिरंगे पटाखों की रोशनी से आसमान रोशन हो उठा। इसके बाद छात्रों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन

छात्र नेता अखिल कौशल ने बताया कि 18 अक्तूबर को दीपोत्सव मनाने के लिए कुलपति से अनुमति मांगी थी, 19 अक्तूबर को इंतजामिया ने अनुमति दी। यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार यह कार्यक्रम हो रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने यूनिवर्सिटी को मिनी इंडिया का नारा दिया था, उस छवि को देश भर में पहुंचाना चाहते हैं। इस कार्यक्रम के लिए कुलपति और प्रॉक्टर को भी न्योता दिया था, प्रॉक्टर पहुंचे हैं। छात्र अभिराज सिंह ने कहा कि क्लब में अनुमति मिलने के बाद दीपोत्सव कार्यक्रम हुआ, यहां भी धर्म निरपेक्षता दिखनी चाहिए। प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि क्लब में दिवाली कार्यक्रम की अनुमति दी गई थी। छात्रों ने दीपोत्सव मनाया, उन्हें भी आमंत्रित किया था, वह भी छात्रों के कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।

महिला सहित पांच थानों की पुलिस तैनात रही
कार्यक्रम के चलते एनआरएससी क्लब पर पुलिस सतर्क रही। महिला थाने के अलावा थाना बन्नादेवी, क्वार्सी, सिविल लाइंस और रोरावर थानों की पुलिस तैनात रही। यूनिवर्सिटी के सुरक्षाकर्मी भी यहां तैनात किए गए थे। क्लब में आने वाले छात्रों को परिचय पत्र देखकर प्रवेश दिया गया।