{"_id":"68f5e755f78d2a53e2060cb2","slug":"after-diwali-govardhan-puja-and-bhai-dooj-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीपोत्सव : गोवर्धन पूजा 22 अक्तूबर को होगी, भाई दूज 23 अक्तूबर को, भैयादूज पर यह होगी जेल में व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीपोत्सव : गोवर्धन पूजा 22 अक्तूबर को होगी, भाई दूज 23 अक्तूबर को, भैयादूज पर यह होगी जेल में व्यवस्था
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 01:10 PM IST
विज्ञापन
सार
दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनों की भीड़ को देखकर इंतजाम किए जा रहे हैं।

गोवर्धन महाराज की पूजा
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली के बाद गोवर्धन पूजा का विशेष महत्व है। इस बार 22 अक्तूबर को अन्नकूट एवं गोवर्धन पूजा होगी और 23 अक्तूबर को भैया दूज मनाई जाएगी। स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज के अनुसार अनुराधा नक्षत्र और शोभन योग में 22 अक्तूबर को भगवान गोवर्धन की पूजा होगी। 23 अक्तूबर को भाई दूज का पर्व मनेगा। भाई दूज को यम द्वितीया भी कहते हैं। ब्रजमंडल में इस दिन बहनें यमुना नदी में खड़े होकर भाइयों को तिलक कर उनके दीर्घायु होने की कामना करती हैं।

Trending Videos
जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू, बाहर से नहीं जाएगी मिठाई
दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनों की भीड़ को देखकर इंतजाम किए जा रहे हैं। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक बिजेंद्र सिंह के अनुसार भैयादूज के मौके पर मुलाकात कराई जाएगी। जेल में सुरक्षा कारणों से बाहर से मिठाई लाना प्रतिबंधित रहेगा। जेल में ही मिठाई बनवाई जा रही है। सिर्फ तिलक के लिए रोली-चावल व अन्य पूजा सामग्री ही मान्य होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन