{"_id":"68f5d33699a169a9ca0345a1","slug":"auspicious-time-for-ganesh-lakshmi-worship-on-diwali-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deepawali: धूमधाम से आज मनेगी दिवाली, शुभ योग में होगा गणेश-लक्ष्मी का पूजन, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deepawali: धूमधाम से आज मनेगी दिवाली, शुभ योग में होगा गणेश-लक्ष्मी का पूजन, यह है पूजा का शुभ मुहूर्त
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार
20 अक्तूबर को 02 घंटे 24 मिनट का प्रदोष काल है। जिसमें किसी भी प्रकार की पूजा- पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाएगा। इसके बाद पड़वा शुरू हो जाएगी।

लक्ष्मी पूजन
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
दिवाली आज धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। सुख-समृद्धि के प्रतीक मां लक्ष्मी और विघ्न विनाशक भगवान श्री गणेश का पूजन होगा। घरों व प्रतिष्ठानों में विशेष पूजा अर्चना होगी। दीपोत्सव के लिए घर, दुकान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर रंग-बिरंगी रोशनी की गई है।

Trending Videos
ज्योतिषाचार्य पंडित हृदयरंजन शर्मा ने बताया कि कार्तिक कृष्णपक्ष चतुर्दशी तिथि 20 अक्तूबर को दोपहर 03:45 बजे तक श्री महालक्ष्मी का पूजन मान्य रहेगा। अमावस्या तिथि प्रारंभ होने से दीपावली हस्त नक्षत्र रात्रि 8:17 बजे तक रहेगा। इसके उपरांत चित्रा नक्षत्र पूरी रात्रि तक रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
20 अक्तूबर को 02 घंटे 24 मिनट का प्रदोष काल है। जिसमें किसी भी प्रकार की पूजा- पाठ करना अत्यंत शुभ माना जाएगा। इसके बाद पड़वा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजा 22 अक्तूबर और भाई दूज 23 अक्तूबर को मनाई जाएगी।