सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   Diwali celebration with great pomp today

Diwali: आज धूमधाम से मनाई जाएगी दिवाली, कड़ी निगरानी में रहेगा अलीगढ़ शहर, रूट डायवर्जन रहेगा लागू

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Mon, 20 Oct 2025 02:48 AM IST
विज्ञापन
सार

दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनों की भीड़ को देखकर इंतजाम किए जा रहे हैं।

Diwali celebration with great pomp today
नुमाइश मैदान में लगी आतिशबाजी बाजार में आतिशबाजी खरीदते लोग - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्य दीपोत्सव पर्व आज मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां 19 अक्तूबर को देर रात तक होती रहीं। जोश व उत्साह के बीच त्योहार में किसी तरह का खलल न पड़े। इसे लेकर सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील अलीगढ़ शहर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर को नौ सेक्टर में बांटा गया है। 

Trending Videos


प्रत्येक सेक्टर पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी और मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। पुलिस सर्किल वार जोन पर एसडीएम व सीओ की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके अलावा, यातायात डायवर्जन भी लागू किया गया है। रविवार को एसएसपी ने बेहद सतर्कता और चौकसी के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रखने को कहा गया है। पुलिस मित्र व एसपीओ भी सक्रिय किए गए हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार शहर को पीएसी के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी देकर सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर पीएसी लगाई गई है। सांप्रदायिक दृष्टि से जरूरी प्वाइंटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर है। इधर, छोटी दिवाली के दिन भी बाजार में खरीदारी से गुलजार रही और दीपावली को लेकर भी खरीदारी होती रही। 

शहर में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सेक्टर स्कीम लागू कर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यातायात के लिहाज से डायवर्जन भी लागू किया गया है।-नीरज जादौन, एसएसपी

शहर में डायवर्जन भी लागू रहेगा

बाह्य डायवर्जन सुबह 7 से रात 11 बजे तक
दिल्ली/बुलंदशहर रोड रोड, एटा/कानपुर रोड, रामघाट/अनूपशहर रोड, मथुरा/आगरा रोड, अतरौली रोड, पलवल रोड की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित। ये वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे।
आंतरिक डायवर्जन:-दोपहर 12 से समय रात 11 बजे तक
सेंटर प्वाइंट बाजार-समस्त प्रकार के ई-रिक्शा/टेंपो/चार पहिया वाहनों का प्रवेश सेंटर प्वाइंट क्षेत्र में निम्न स्थानों से पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।

पार्किंग
क्वार्सी चौराहा के निकट पंडित दीनदयाल अस्पताल के सहारे। जिला स्टेडियम के सहारे।  टाईगर लॉक के सहारे। तहसील भवन के निकट सिटी हाईस्कूल के सहारे।  जिला पुस्तकालय व नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज के सहारे।  बीमा हास्पीटल के सामने गोपाल जी की बगीची के सहारे। डा.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा काम्पलेक्स के सामने। प्राइवेट बस स्टैंड के सामने कब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल के सामने खैर रोड। सीवेज पम्पिंग स्टेशन एवं एटूजेड की बाउन्ड्रीवाल के सामने इगलास रोड।

गोवर्धन शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था

दीपावली के बाद गोवर्धन के दिन निकाली जाने वाली शोभायात्रा के समय गूलर रोड से बारहद्वारी की तरफ, मीरूमल से बारहद्वारी की तरफ, अब्दुल करीम से मीरूमल की तरफ, मामूभांजा से मीरूमल की तरफ, कबरकुत्ता तिराहे से मीरूमल की तरफ, सासनी गेट चौराहे से कंपनीबाग चौराहे की तरफ, अचलताल से दुबे पड़ाव की तरफ, समस्त प्रकार के वाहन उसी समय प्रतिबंधित किए जाएंगे।

शहर में नो-इंट्री समय (सुबह 7 से रात 10 बजे तक) में भवन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, डम्फर आदि का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इनका संचालन रात्रि में ही हो सकेगा। एंबुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन उक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।

जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू, बाहर से नहीं जाएगी मिठाई
दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनों की भीड़ को देखकर इंतजाम किए जा रहे हैं। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक बिजेंद्र सिंह के अनुसार भैयादूज के मौके पर मुलाकात कराई जाएगी। जेल में सुरक्षा कारणों से बाहर से मिठाई लाना प्रतिबंधित रहेगा। जेल में ही मिठाई बनवाई जा रही है। सिर्फ तिलक के लिए रोली-चावल व अन्य पूजा सामग्री ही मान्य होगी। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed