Diwali: आज धूमधाम से मनाई जाएगी दिवाली, कड़ी निगरानी में रहेगा अलीगढ़ शहर, रूट डायवर्जन रहेगा लागू
दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनों की भीड़ को देखकर इंतजाम किए जा रहे हैं।

विस्तार
मुख्य दीपोत्सव पर्व आज मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां 19 अक्तूबर को देर रात तक होती रहीं। जोश व उत्साह के बीच त्योहार में किसी तरह का खलल न पड़े। इसे लेकर सांप्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील अलीगढ़ शहर में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शहर को नौ सेक्टर में बांटा गया है।

प्रत्येक सेक्टर पर इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी और मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। पुलिस सर्किल वार जोन पर एसडीएम व सीओ की जिम्मेदारी तय की गई है। इसके अलावा, यातायात डायवर्जन भी लागू किया गया है। रविवार को एसएसपी ने बेहद सतर्कता और चौकसी के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा फोकस मिश्रित आबादी वाले इलाकों में रखने को कहा गया है। पुलिस मित्र व एसपीओ भी सक्रिय किए गए हैं।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के अनुसार शहर को पीएसी के साथ अतिरिक्त पुलिसकर्मी देकर सेक्टर बनाए गए हैं। प्रत्येक प्रमुख चौराहे पर पीएसी लगाई गई है। सांप्रदायिक दृष्टि से जरूरी प्वाइंटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष नजर है। इधर, छोटी दिवाली के दिन भी बाजार में खरीदारी से गुलजार रही और दीपावली को लेकर भी खरीदारी होती रही।
शहर में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। सेक्टर स्कीम लागू कर पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यातायात के लिहाज से डायवर्जन भी लागू किया गया है।-नीरज जादौन, एसएसपी
शहर में डायवर्जन भी लागू रहेगा
दिल्ली/बुलंदशहर रोड रोड, एटा/कानपुर रोड, रामघाट/अनूपशहर रोड, मथुरा/आगरा रोड, अतरौली रोड, पलवल रोड की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन शहर में प्रतिबंधित। ये वाहन बाईपास से होकर गुजरेंगे।
आंतरिक डायवर्जन:-दोपहर 12 से समय रात 11 बजे तक
सेंटर प्वाइंट बाजार-समस्त प्रकार के ई-रिक्शा/टेंपो/चार पहिया वाहनों का प्रवेश सेंटर प्वाइंट क्षेत्र में निम्न स्थानों से पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
पार्किंग
क्वार्सी चौराहा के निकट पंडित दीनदयाल अस्पताल के सहारे। जिला स्टेडियम के सहारे। टाईगर लॉक के सहारे। तहसील भवन के निकट सिटी हाईस्कूल के सहारे। जिला पुस्तकालय व नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज के सहारे। बीमा हास्पीटल के सामने गोपाल जी की बगीची के सहारे। डा.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति के आगे कृष्णा काम्पलेक्स के सामने। प्राइवेट बस स्टैंड के सामने कब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल के सामने खैर रोड। सीवेज पम्पिंग स्टेशन एवं एटूजेड की बाउन्ड्रीवाल के सामने इगलास रोड।
गोवर्धन शोभायात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था
दीपावली के बाद गोवर्धन के दिन निकाली जाने वाली शोभायात्रा के समय गूलर रोड से बारहद्वारी की तरफ, मीरूमल से बारहद्वारी की तरफ, अब्दुल करीम से मीरूमल की तरफ, मामूभांजा से मीरूमल की तरफ, कबरकुत्ता तिराहे से मीरूमल की तरफ, सासनी गेट चौराहे से कंपनीबाग चौराहे की तरफ, अचलताल से दुबे पड़ाव की तरफ, समस्त प्रकार के वाहन उसी समय प्रतिबंधित किए जाएंगे।
शहर में नो-इंट्री समय (सुबह 7 से रात 10 बजे तक) में भवन निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहन जैसे ट्रक, ट्रैक्टर, डम्फर आदि का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इनका संचालन रात्रि में ही हो सकेगा। एंबुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं से संबंधित वाहन उक्त प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे।
जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू, बाहर से नहीं जाएगी मिठाई
दिवाली का त्योहार मनाने के साथ-साथ जेल में भैयादूज की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन बंदियों से मुलाकात के लिए आने वाली बहनों की भीड़ को देखकर इंतजाम किए जा रहे हैं। जेल के वरिष्ठ अधीक्षक बिजेंद्र सिंह के अनुसार भैयादूज के मौके पर मुलाकात कराई जाएगी। जेल में सुरक्षा कारणों से बाहर से मिठाई लाना प्रतिबंधित रहेगा। जेल में ही मिठाई बनवाई जा रही है। सिर्फ तिलक के लिए रोली-चावल व अन्य पूजा सामग्री ही मान्य होगी।