आपराधिक घटनाओं में लिप्त बीएचयू के चार छात्र निलंबित, छह अन्य पर कार्रवाई की आंच

अलग-अलग आपराधिक घटनाओं में दोषी बीएचयू के चार छात्रों को निलंबित किया गया है। इसमें पिछले दिनों एंबुलेंस चालक को बीएचयू अस्पताल से जबरन उठाकर हॉस्टल ले जाने, फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई हुई है। जबकि लंका में फल विक्रेता को चाकू मारने में दोषी चार छात्रों के अलावा एक अन्य मामले में दो छात्रों पर बीएचयू प्रशासन की ओर से निलंबन की तैयारी चल रही है। फिरौती मामले में निलंबित चार छात्रों को विश्वविद्यालय में पठन-पाठन, छात्रावास सहित अन्य सुविधाओं से वंचित कर दिया गया है।

पिछले दिनों एक मरीज को लेकर सर सुंदरलाल अस्पताल आए एक एंबुलेंस चालक से कुछ युवकों ने बिरला हॉस्टल ले जाकर दस हजार रुपये मांगे थे। शिकायत के बाद जांच हुई तो पता चला कि इसमें चार लोग शामिल थे, जो बीएचयू के छात्र हैं। मामले में पुलिस ने चार में से एक छात्र को पकड़ लिया है जबकि तीन की तलाश जारी है। इधर चीफ प्रॉक्टर की ओर से विश्वविद्यालय को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी गई, जिसमें बताया गया कि विश्वविद्यालय के छात्रों ने एंबुलेस चालक को बलपूर्वक बिड़ला हॉस्टल ले जाकर फिरौती मांगी थी।
इसका संज्ञान लेते हुए ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिन चार छात्रों को निलंबित किया है, उसमें बीए आनर्स के छात्र सौरभ प्रताप सिंह, एमए सोशल वर्क से समीर सिंह, रितेश सिंह, एमए हिंदी से आशीष कुमार यादव का नाम शामिल हैं। इसका आदेश भी बृहस्पतिवार को जारी किया गया है। उधर पिछले दिनों फल विक्रेता को चाकू मारने के मामले में दोषी पाए जाने पर भी चार छात्रों और एक अन्य मामले में दो छात्र जल्द ही निलंबित किए जा सकते हैं। इस बारे में एक अधिकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय की ओर से इसका फैसला भी लिया जा चुका है। जल्द ही आदेश भी जारी कर दिया जाएगा।