{"_id":"686a45f38622b8486806de7c","slug":"35-lakh-rupees-recovered-in-varanasi-bundles-of-500-and-200-rupee-notes-were-kept-in-backpack-2025-07-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाराणसी में 35 लाख रुपये बरामद: पिट्ठू बैग में रखी थी 500 और 200 की गड्डियां, कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसी में 35 लाख रुपये बरामद: पिट्ठू बैग में रखी थी 500 और 200 की गड्डियां, कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 06 Jul 2025 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार
जीआरपी रविवार को संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इसी दाैरान युवक पर शक होने के बाद उससे पूछताछ और चेकिंग की गई। उसके बैग से रुपयों की गड्डी मिलते ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।

रुपयों के बारे में पूछताछ करती पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने हवाला का पैसा ले जाने वाले राजस्थान के सोनू को गिरफ्तार किया है। सोनू बिना वैध कागज के पिट्ठू बैग में 500 और 200 रुपयों की गड्डियां लेकर सासाराम जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, जीआरपी ने रविवार सुबह करीब 2:30 बजे कैंट स्टेशन से चेकिंग के दौरान न्यू फुट ओवरब्रिज के पास से उसे पकड़ा गया। सोनू कोलकाता निवासी एक व्यक्ति के कहने पर रुपये लेकर जा रहा था।
प्राथमिकी जांच में जीआरपी व्यापारियों से कलेक्शन की बात कही, लेकिन हवाला का पैसा होने की आशंका जताई जा रही है। बीकानेर (राजस्थान) निवासी सोनू शर्मा रामकटोरा में किराए के कमरे में रहता है। आयकर विभाग की मौके पर पहुंच कर जांच कर रही थी। आरोपी वाराणसी में मिर्च मसाला का कारोबार करता है।
विज्ञापन

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, जीआरपी ने रविवार सुबह करीब 2:30 बजे कैंट स्टेशन से चेकिंग के दौरान न्यू फुट ओवरब्रिज के पास से उसे पकड़ा गया। सोनू कोलकाता निवासी एक व्यक्ति के कहने पर रुपये लेकर जा रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्राथमिकी जांच में जीआरपी व्यापारियों से कलेक्शन की बात कही, लेकिन हवाला का पैसा होने की आशंका जताई जा रही है। बीकानेर (राजस्थान) निवासी सोनू शर्मा रामकटोरा में किराए के कमरे में रहता है। आयकर विभाग की मौके पर पहुंच कर जांच कर रही थी। आरोपी वाराणसी में मिर्च मसाला का कारोबार करता है।