{"_id":"67ac93e66be8503e4f036f11","slug":"bareka-team-training-for-4-hours-to-become-champion-with-help-of-new-players-in-varanasi-2025-02-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sports: रणजी खिलाड़ियों के बूते चैंपियन बनने के लिए 4 घंटे पसीना बहा रही बरेका टीम, 2 मार्च तक चलेगी ट्रेनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sports: रणजी खिलाड़ियों के बूते चैंपियन बनने के लिए 4 घंटे पसीना बहा रही बरेका टीम, 2 मार्च तक चलेगी ट्रेनिंग
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Thu, 13 Feb 2025 07:50 AM IST
विज्ञापन
सार
पिछले 68 साल में बरेका की टीम चैंपियन नहीं बन पाई। ऐसे में रणजी खिलाड़ियों के बूते चैंपियन बनने के लिए बरेका टीम चार घंटे पसीना बहा रही है।
इनकी ट्रेनिंग दो मार्च तक चलेगी।

बरेका खेल मैदान में क्रिकेट खेलते खिलाड़ी।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बनारस रेल कारखाना (बरेका) की पुरुष क्रिकेट टीम अपने 18 सदस्यीय टीम के साथ राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी के लिए मैदान में उतर गई है। रणजी खिलाड़ियों की बदौलत टीम चैंपियन बनने के लिए रोजाना चार घंटे पसीना बहा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
बीते 68 साल में रेलवे की अखिल भारतीय पुरुष क्रिकेट चैंपियनशिप में बरेका की टीम कर शामिल हुई लेकिन अभी चैंपियन नहीं बन पाई। कपूरथला, पटियाला, विशाखापट्टनम और गुवाहाटी में तीन मार्च से होने वाली प्रतियोगिता के लिए बीते 10 फरवरी को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई। टीम में इस बार रणजी खिलाड़ी करन शर्मा, अविनाश और अभिषेक भी शामिल हैं। इनके बूते टीम इस बार चैंपियनशिप पर कब्जा जमाने की तैयारी में है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम के कप्तान विकास यादव ने बताया कि पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे सहित अन्य रेलवे में प्रति वर्ष नए क्रिकेटरों को भर्ती किया जाता है। बरेका में वर्ष 2014 के बाद से किसी क्रिकेटर की भर्ती नहीं हुई। इससे टीम मध्यम वर्ग की श्रेणी में है। इस बार चैंपियन बनने के लिए टीम बरेका खेल मैदान सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक अभ्यास कर रही है।
उम्मीद है इस बार टीम 20 दिवसीय अभ्यास के बाद कुछ बेहतर करेगी। 11 फरवरी से शुरू हुआ टीम का प्रशिक्षण बरेका में दो मार्च तक चलेगा। इसके बाद पूरी तैयारी के साथ टीम तीन मार्च को लीग मैचों में खेलने के लिए कपूरथला रवाना होगी।