{"_id":"6194f31f63caca07972a4a34","slug":"bhu-3500-research-students-did-not-get-scholarship-for-six-months-said-there-is-no-money-to-eat","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीएचयू: 3500 शोध छात्रों को छह महीने से नहीं मिली छात्रवृत्ति, बोले- रिसर्च नहीं हो पा रही पूरी, खाना खाने को तक पैसे नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीएचयू: 3500 शोध छात्रों को छह महीने से नहीं मिली छात्रवृत्ति, बोले- रिसर्च नहीं हो पा रही पूरी, खाना खाने को तक पैसे नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Wed, 17 Nov 2021 05:48 PM IST
विज्ञापन

काशी हिंदू विश्वविद्यालय।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के करीब 3500 शोध छात्रों की जेबें पिछले 6 महीने से सूनी चल रही हैं और खाने के लाले हैं। जिसकी वजह यहा कि विश्वविद्यालय से छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है। जिस कारण उनका शोध का कार्य भी रुका हुआ है।
विज्ञापन

Trending Videos
शोध छात्र मृत्युंजय तिवारी समेत कई छात्रों ने बीएचयू के कुलपति और वित्त अधिकारी से छात्रवृत्ति जारी करने के लिए आग्रह किया है। छात्रों का कहना है कि विवि को छात्रों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए छात्रवृत्ति तत्काल प्रभाव से देनी चाहिए। क्योंकि कई छात्र ऐसे हैं, जिनके पास खाने के पैसे नहीं हैं। साथ ही कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाएं भीं हैं, जो अलग-अलग शहरों में देनी हैं। छात्रवृत्ति के सिवाय छात्रों के पास कोई दूसरा चारा नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यूजीसी ने अभी तक फंड जारी नहीं किया है। कुलपति और वित्त अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में विश्वविद्यालय खुद की संचित निधि से छात्रों को स्कॉलरशिप मुहैया कराने का प्रयास कर रहा है। उधर छात्रों ने कहा है कि अगर तत्काल प्रभाव से छात्रों की मांग पर करवाई नहीं हुई, तो छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।