{"_id":"67bda27b1da1230a63013231","slug":"bhu-number-one-among-universities-of-country-in-ragging-2025-02-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"शर्मनाक: रैगिंग में बीएचयू देश के विश्वविद्यालयों में नंबर वन, 60 फीसदी से ज्यादा मामले मेडिकल संस्थान से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शर्मनाक: रैगिंग में बीएचयू देश के विश्वविद्यालयों में नंबर वन, 60 फीसदी से ज्यादा मामले मेडिकल संस्थान से
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 25 Feb 2025 04:40 PM IST
विज्ञापन
सार
रैगिंग के मामले में बीएचयू देश में नंबर वन पर है। वहीं एमएनआईटी भोपाल दूसरे और एमकेसीजी ओडिशा तीसरे स्थान पर है। 2012 से 2023 के बीच देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रैगिंग के 8000 मामले सामने आए हैं। 78 विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है।

BHU Students
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रैगिंग के मामले में बीएचयू देश में नंबर 1 है। दस साल में रैगिंग के कुल 72 मामले सामने आए हैं। वहीं, 53 केस के साथ एमएनआईटी भोपाल दूसरे और 49 केस के साथ एमकेसीजी ओडिशा तीसरे स्थान पर है। 2012 से 2023 के बीच बीएचयू समेत देश भर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रैगिंग के 8000 मामले सामने आए हैं। 78 विद्यार्थियों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन

Trending Videos
बीएचयू ने 2023 में ही एंटी रैगिंग सेल का पुनर्गठन किया था। इसके बावजूद शैक्षिक सत्र 2023-24 में 12 और 2024-25 में पांच मामले सामने आए। इनमें से 60 फीसदी से ज्यादा मामले बीएचयू के मेडिकल संस्थान से हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रैगिंग के जो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं, उनमें शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना, गालीगलौज, लड़कों के कपड़े उतरवाना शामिल है। क्लासमेट के साथ भी रैगिंग हुई है।