सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Chaitra Navratri first time in Vishwanath Dham nine mother powers offered sacrifices in yagya

चैत्र नवरात्र: विश्वनाथ धाम में पहली बार नौ मातृशक्तियों ने यज्ञ में डालीं आहुतियां, महिला सम्मान को किया नमन

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 07 Apr 2025 04:30 PM IST
सार

काशी विश्वनाथ धाम में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर महिलाओं ने शक्ति की आराधना की। इसके बाद बाबा विश्वनाथ काे नमन किया। विधि-विधान से हुए इस आयोजन में काशी की नाै महिला भक्तों की विशेष उपस्थिति रही।

विज्ञापन
Chaitra Navratri first time in Vishwanath Dham nine mother powers offered sacrifices in yagya
काशी विश्वनाथ धाम में पूजन करतीं महिलाएं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Kashi Vishwanath Temple: चैत्र नवरात्र की महानवमी पर काशी विश्वनाथ धाम शक्ति की आराधना का केंद्र रहा। पहली बार नौ मातृशक्तियों ने नवमी यज्ञ संपन्न कराया। रविवार को श्री काशी विश्वनाथ धाम में अखंड रामायण के समापन के साथ मंदिर चौक में स्थापित कलश पूजा का भी समापन नवमी यज्ञ के साथ हुआ।

Trending Videos


श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से रविवार को विभिन्न क्षेत्रों की नौ मातृशक्तियों को मुख्य याजक के रूप में नवमी यज्ञ के लिए आमंत्रित किया गया। न्यास ने इस पहल के जरिये महिला सम्मान एवं सशक्तीकरण का सशक्त संदेश दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन


न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि विश्व के समस्त धार्मिक विचारों में मात्र सनातन धर्म में ही स्त्री आराधना की परंपरा है। नारी शक्ति के पूज्य होने के इसी सनातन विश्वास के समादर में मातृशक्तियों को मुख्य याजक के रूप में आमंत्रित कर नवमी का यज्ञ संपन्न कराया गया।

शिव ने देखा अपने आराध्य का सूर्याभिषेक  
काशीपुराधिपति ने श्री काशी विश्वनाथ धाम में अपने आराध्य प्रभु श्रीराम का सूर्याभिषेक देखा। रामनवमी पर धाम में अयोध्या से रामलला के सूर्याभिषेक का लाइव प्रसारण हुआ। भक्तों ने बालक राम के सूर्याभिषेक का सजीव दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया। डॉ. राम नरेश पाल ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा 10 प्रमुख मंदिरों में अखंड रामायण पाठ हुआ। 

इन महिलाओं को मिला माैका

  • एमजीएस विश्वविद्यालय बीकानेर की पूर्व कुलपति प्रो. चंद्रकला पाडिया बीएचयू में राजनीति विज्ञान विभाग की डीन रह चुकी हैं। वह टेक्सास, ऑस्टिन, शिकागो, मैनचेस्टर और टोरेंटो विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर भी रही हैं। 
  • संगीता पारिवारिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ एक उत्कृष्ट पत्नी और मां के रूप में अपने दायित्व निभा रही हैं। 
  • दूरदर्शन केंद्र में उद्घोषिका ललिता शर्मा कई स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच संचालन का अनुभव रखती हैं। 
  • दिव्या दुबे संगीत जगत में विशिष्ट स्थान रखती हैं। उन्हें राजश्री सद्भावना सम्मान और संगीत रत्न सम्मान मिल चुके हैं।
  • साहित्यकार नीरजा माधव सहायक निदेशक आईबीपीएस और आकाशवाणी (प्रसार भारती) में सेवा दे रही हैं। उन्हें उत्तर सर्जना पुरस्कार और यशपाल पुरस्कार तथा मध्य प्रदेश का साहित्य अकादमी पुरस्कार समेत कई सम्मान मिले हैं। 
  • ज्योति सिंह प्रतिष्ठित कराटे खिलाड़ी हैं। उन्होंने ब्लैक बेल्ट की उपाधि अर्जित की है। राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। मानव एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट में वह बालिकाओं को कराटे का प्रशिक्षण देकर सशक्त कर रही हैं। 
  • बीएचयू के कला संकाय में असिस्टेंट प्रोफेसर सिद्धिदात्री भारद्वाज ने भी यज्ञ में आहुति अर्पित कीं। डॉ. शिप्रा धर चिकित्सक हैं। डॉ. शिप्रा धर बेटी के जन्म होने पर उस परिवार से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed