{"_id":"6865409f5db07a61da02f611","slug":"chandauli-news-waterlogging-on-station-road-traders-planted-paddy-warning-given-for-week-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: स्टेशन रोड पर जलभराव...व्यापारियों ने की धान की रोपाई, रोष; एक हफ्ते की दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: स्टेशन रोड पर जलभराव...व्यापारियों ने की धान की रोपाई, रोष; एक हफ्ते की दी चेतावनी
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Wed, 02 Jul 2025 07:52 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के भदोही जिले में चौरी बाजार स्टेशन पर जलजमाव को लेकर आसपास के लोगों ने नाराजगी जताई। जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने पानी में धान रोपकर इस विरोध किया। तहसीलदार को ज्ञापन भी साैंपा गया है।

चौरी बाजार स्टेशन रोड पर जलजमाव का विरोध करते लोग।
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Bhadohi News: चौरी बाजार स्टेशन रोड पर वर्षों से चली आ रही जलजमाव की समस्या को लेकर बुधवार को लोग सड़क पर उतर आए। नाराज व्यापारी और नेताओं ने सड़क पर हुए जलजमाव में धान की रोपाई कर विरोध जताया। मांग किया कि अगर जल्द सड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
व्यापारियों ने भदोही तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने कहा कि चौरी स्टेशन रोड पर पांच सौ मीटर सड़क वर्षों से गढ्ढों से पटी है। जिस पर चलना दूभर है। बारिश के दिनों में तो यहां हर समय जलभराव हो जाता है। जिससे अक्सर लोग गिरकर घायल होते रहते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे स्टेशन जाने वाला मार्ग होने के बाद भी जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है। पूरी सड़क गड्ढों में तब्दील है। कहा कि जलजमाव होने से व्यापारियों का व्यापार भी प्रभावित होता है। इसके अलावा इसी रोड पर चार स्कूल के सैकड़ों बच्चे भी गुजरते हैं। सड़क पर जलजमाव इनके लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।
जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के साथ व्यापारियों ने मुख्य तिराहा से परसीपुर रेलवे फाटक तक पैदल मार्च किया है। वहीं सड़क पर लगे पानी में धान की रोपाई भी की। मौके पर जेडीयू यूपी महासचिव डीएम सिंह गहरवार, जय प्रकाश सोनकर, श्रीजल दुबे, मदन शर्मा, गौरव, आशीष पटेल, महेंद्र यादव, सचिन, सुमित, विनोद विश्वकर्मा, संतोष पटेल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन