सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Varanasi News ›   Cyber cell receives an average of 50 complaints of fraud every day in varanasi appeal to alert

Cyber Crime: साइबर सेल के पास रोज औसतन 50 शिकायतें आ रही हैं ठगी की, सतर्क रहने की अपील

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 13 Apr 2025 04:08 PM IST
विज्ञापन
सार

साइबर अपराध के प्रति जागरूकता के बाद भी शातिर अपराधी नए-नए तरीके से अपराध को अंजाम दे रहे हैं। आए दिन शिकायतें बढ़ती ही जा रही हैं। सर्वाधिक शिकायत क्रेडिट कार्ड से संबंधित रहती हैं।

Cyber cell receives an average of 50 complaints of fraud every day in varanasi appeal to alert
नए तरीके से ठगी की वारदातें हो रही हैं। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Cyber Crime News: साइबर क्राइम के बारे में सरकार की ओर से आमजन को लगातार जागरूक किया जा रहा है। उतनी ही तेजी से साइबर ठग ऑनलाइन ठगी के तौर-तरीके बदल रहे हैं। 

loader
Trending Videos


मौजूदा समय में कमिश्नरेट की साइबर सेल के पास रोज पांच लाख रुपये तक की साइबर ठगी की औसतन 50 शिकायतें आ रही हैं। 75% शिकायतें राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल से आ रही हैं। सर्वाधिक शिकायत क्रेडिट कार्ड से संबंधित रहती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सुंदरपुर क्षेत्र निवासी व्यवसायी मनीष श्रीवास्तव के पास क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए कॉल आई। उन्हें एक लिंक भेज कर उस पर डिटेल भरने को कहा गया। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल साइबर ठग के नियंत्रण में चला गया और जब तक वह कुछ कर पाते एक लाख 75 हजार रुपये की खरीदारी कर ली गई। 

क्रेडिट कार्ड बंद कराने या उसे अपडेट कराने या क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक बढ़ाने की बात कहकर भेजे गए लिंक को क्लिक कर ऐसी ही कई शिकायतें साइबर सेल के पास निस्तारण के लिए पड़ी हैं। एफ टीवी कैफे और एफ टीवी लाउंज की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर भी शहर में ठगी का चलन बढ़ा है। 

नरिया क्षेत्र निवासी अमरेंद्र शंकर उपाध्याय के पास एक कॉल आई। उन्हें एफ टीवी की फ्रेंचाइजी लेने का आकर्षक ऑफर दिया गया। अमरेंद्र शंकर तैयार हुए तो उन्हें साइबर ठग ने रजिस्ट्रेशन के लिए एफ टीवी की फर्जी वेबसाइट का लिंक भेजा। हालांकि तकनीक के अच्छे जानकार अमरेंद्र शंकर को वेबसाइट देख कर शंका हुई और वह एफ टीवी की ओरिजिनल वेबसाइट पर गए तो उन्हें सब कुछ समझ में आ गया।

यूपीआई ऑटो-पे की रिक्वेस्ट भेज कर ठगी
पांडेयपुर निवासी सुधीर कुमार सिंह ओटीटी सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल करते हैं। बताया कि ओटीटी सब्सक्रिप्शन के लिए ऑटो-पे रिक्वेस्ट आने पर वह पेमेंट कर देते थे। जिस कंपनी के नाम से उनके मोबाइल पर ऑटो-पे रिक्वेस्ट आता था, ठीक उसी तरह का ऑटो-पे रिक्वेस्ट भेजकर साइबर ठगों ने खाते से 1.23 लाख रुपये उड़ा दिए।

बोले अधिकारी
फोन पर ऑफर, छूट, आकर्षक स्कीम का नाम सुनते ही सजग हो जाएं। मोबाइल पर आए किसी लिंक को क्लिक न करें। आपकी सतर्कता ही आपकी सुरक्षा का बेहतर तरीका है। साइबर ठगी का शिकार हों तो तत्काल 1930 पर फोन कर या फिर www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं। - प्रमोद कुमार, डीसीपी   गोमती जोन/ क्राइम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed